दो बच्चों को अनाथ करने वाले कार चालक को नहीं पकड़ पाई पुलिस, एडिशनल डीसीपी ने कहा- अभी व्यस्त हैं

वारदातों का खुलासा करने में सेंट्रल नोएडा पुलिस पिछड़ी : दो बच्चों को अनाथ करने वाले कार चालक को नहीं पकड़ पाई पुलिस, एडिशनल डीसीपी ने कहा- अभी व्यस्त हैं

दो बच्चों को अनाथ करने वाले कार चालक को नहीं पकड़ पाई पुलिस, एडिशनल डीसीपी ने कहा- अभी व्यस्त हैं

Google Photo | एडिशनल डीसीपी हृदेश कठेरिया

Greater Noida West : रोडरेज की वारदात में महिला की मौत हो गई और पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई। इस मामले में बिसरख थाना प्रभारी ने कॉल नहीं उठाया। जिसके बाद सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हृदेश कठेरिया से बातचीत की गई। उन्होंने बातचीत के दौरान अजीबोगरीब बयान दिया। उन्होंने कहा अभी व्यस्त हैं। बड़ी बात यह है कि घटना को दो दिन से ज्यादा हो गए, उसके बावजूद पुलिस वारदात का खुलासा करने में पिछड़ी हुई है और इस मामले में पुलिस ने चुप्पी साधी हुई है।

कैसे और कब हुआ हादसा
यह हादसा बीते 30 अक्टूबर 2024 को हुआ था। हादसे में आरोपी की कार की पहचान UP14DR8002 के रूप में हुई है। इसके अलावा मृतका की पहचान शिल्पी (27) के रूप में हुई है। शिल्पी के पति का नाम विनोद उर्फ सोनू की पत्नी है। शिल्पी मूल रूप से हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के जटपुरा गांव की रहने वाली थी और वर्तमान में गांव बिसरख में रह रही थी। यह घटना 30 अक्टूबर की सुबह 10:41 बजे की है।

सवालों से भरा एडिशनल डीसीपी हृदेश कठेरिया का बयान
इस मामले में बिसरख थाना प्रभारी को कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। जिसके बाद सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हृदेश कठेरिया को कॉल किया गया। उन्होंने बताया, "थाना प्रभारी अभी व्यस्त होंगे। मेरा कॉल भी नहीं उठाया।" उसके बाद एडिशनल डीसीपी से पूछा कि आप जानकारी दे दो तो उन्होंने कहा, "एफआईआर की कॉपी मुझे भेज दो।" उसके बाद हृदेश कठेरिया से पूछा गया कि कितनी देर में आप बता दोगे इस मामले में तो उन्होंने जवाब दिया, "ऐसा है तो यहां आकर पूछ लो। ऐसे नहीं बता पाऊंगा कि कितना टाइम लगेगा।"

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.