चेरी काउंटी सोसाइटी में 325 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : चेरी काउंटी सोसाइटी में 325 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

चेरी काउंटी सोसाइटी में 325 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

Tricity Today | लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित चेरी काउंटी हाउसिंग सोसाइटी में बुधवार को कोरोना टीकाकरण का आयोजन हुआ है। इस वैक्सीनेशन कैंप में 400 लोगों ने कोरोना का टीका लगाया है। टीकाकरण के दौरान निवासियों के लिए एक सेल्फी बूथ का विशेष प्रबंध भी किया गया। जहां पर लोगों ने कोविशील्ड का टीका लगवाने के बाद अपनी अपनी फोटो भी खींचवाई है। 

सोसाइटी के निवासी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को टीकाकरण का लक्ष्य 325 रखा गया था। जो लोग टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। उन्हें गुरुवार को टीकाकरण में शामिल किया जाएगा। अब इसी टीकाकरण का दूसरा चरण 3 माह के बाद दोबारा आयोजित किया जाएगा। ताकि लोगों को दूसरा टीका भी आसानी से सोसाइटी में ही उपलब्ध हो जाए। कार्यक्रम में सुनील सचदेव, हिमांशु खन्ना, सजल गुप्ता, दीपक अग्रवाल, सचिन जैन, अनय टंडन, अश्विनी गुप्ता, बिनोय दास, अविनव कौल आदि मौजूद रहे।

आज की कोरोना रिपोर्ट : गौतमबुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि इस वक्त जनपद के विभिन्न अस्पतालों और क्वारंटाइन सेंटर में 2398 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। आज जनपद में कुल 150 नए कोविड मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि महामारी ने 5 लोगों की जान ली है। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों और क्वारंटीन सेंटर से ठीक होने के बाद 708 लोगों को घर भेज दिया गया है। हालांकि आज हुई मौतों के साथ जनपद में कोरोना की वजह से कुल 428 मरीजों की जान जा चुकी है। 

जिले में अब तक कुल 59,175 लोग महामारी को मात दे चुके हैं और घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। अधिकारी ने कहा है कि लोग घरों में ही रहें। जरूरी हो तो ही बाहर निकलें। कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें। डबल मास्क लगाएं। नियमित अंतराल पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें और सबसे जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि जनपद में महामारी की वजह से बिगड़े हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। जल्द ही बीमारी पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा। 

यूपी में आज कुल 3371 मामले मिले : उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर कम होता जा रहा है। आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कुल 3371 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि पिछले 24 घंटे में इससे करीब 3 गुने 10,540 लोग ठीक होने के बाद अस्पतालों और क्वारंटाइन सेंटर से घर लौटे हैं। आज प्रदेश में महामारी की वजह से 196 लोगों की जान गई है। अब तक कोरोना से राज्य में कुल 19,712 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। 

इस वक्त राज्य के विभिन्न अस्पतालों, क्वारंटीन सेंटर और होम आइसोलेशन में 62,271 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। राज्य में अब तक कुल 15,98,701 नागरिक कोरोना को मात दे चुके हैं और अब बिल्कुल स्वस्थ हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया है कि प्रदेश वासियों के सहयोग से जल्द ही महामारी पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने सभी नागरिकों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.