Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक और सड़क दुर्घटना ने मासूम जिंदगी को खतरे में डाल दिया। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे स्टेलर जीवन सोसाइटी के सामने सर्विस रोड पर एक कार ने 14 वर्षीय किशोर को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मासूम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह है पूरा मामला
थाना बिसरख पुलिस को दी शिकायत में बच्चे के पिता मुरारी सिंह ने बताया कि वह जनता फ्लैट में परिवार के साथ रहते हैं। उनके अनुसार, उनका बेटा नीरज गुरुवार सुबह करीब मार्निंग वॉक के लिए घर से निकला था। जब वह सर्विस रोड पर सैर कर रहा था, तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी। बताया जा रहा कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किशोर के सिर और छाती में गंभीर चोटें आईं। इस बीच आरोपी चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने किशोर को तुरंत यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस का बयान
इस संबंध में थाना बिसरख के प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लापरवाह चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस कार नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।