Tricity Today | सैकड़ों लोगों ने की चित्रगुप्त स्तुति
Greater Noida West : शहर में दो स्थानों पर सामूहिक चित्रगुप्त पूजन का आयोजन किया गया। जहां पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे। निवासियों ने पहले चित्रगुप्त की स्तुति की और फिर उसके बाद भगवान की पूजा की। चित्रगुप्त पूजन के बाद हवन-आरती की गई। पहला कार्यक्रम छोटी मिल्क में स्थित मनोकामना मंदिर में हुआ। जिसका आयोजन मुख्य रूप से डॉक्टर राजीव वर्मा, अजय खरे, संजय मणि, प्रभात, मनोज, रत्नेश श्रीवास्तव, कमलाकांत श्रीवास्तव, श्याम सक्सेना, राकेश कुमार और राकेश श्रीवास्तव रहे आदि रहे। इस मौके पर निराला एस्टेट, रॉयल नेस्ट, निराला एस्पायर, फ्यूजन होम्स, फ्रेंच अपार्टमेंट, ऐस सिटी और सुपरटेक हाउसिंग सोसाइटी के निवासी रहे।
यहां भी हुई कलम-दवात की पूजा
दूसरा कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चेरी काउंटी में स्थित शिव मंदिर मे चित्रांश फाउंडेशन द्वारा हुआ। यहां पर सामूहिक कलम-दवात पूजन का आयोजन किया गया। जहां अनेकों सोसाइटी के सैकड़ों परिवार मौजूद रहे। सामूहिक पूजन के बाद वहां भी कार्यक्रम का समापन सामूहिक सहभोज के बाद हुआ। चित्रांश फाउंडेशन की तरफ से मुख्य रूप से संजीव वर्मा, प्रभाष सिन्हा, धनंजय और अजय श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की जानकारी विशाल श्रीवास्तव ने दी है।