तीन महीने से बिल्डर ने सफाई और गार्ड्स को नहीं दिया वेतन, लगा कूड़े का अंबार, हड़ताल पर...

समस्याओं का शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट : तीन महीने से बिल्डर ने सफाई और गार्ड्स को नहीं दिया वेतन, लगा कूड़े का अंबार, हड़ताल पर...

तीन महीने से बिल्डर ने सफाई और गार्ड्स को नहीं दिया वेतन, लगा कूड़े का अंबार, हड़ताल पर...

Tricity Today | सफाईकर्मी

Greater Noida West : नोएडा एक्सटेंशन में आए दिन निवासी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हंगामा करते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन इस बार निवासियों की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स और सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं। दरअसल, देविका गोल्ड होम्स सोसाइट में काम करने वाले कर्मी को तनख्वाह नहीं मिली है। इस के कारण गार्डों और सफाईकर्मियों ने जिम्मेदारी छोड़ दी हैं। ऐसे में निवासियों का बुरा हाल है क्योंकि दो दिनों से कूड़ा नहीं उठने के कारण उनका घर और बाहर बदबू से भर गया है। वहीं निवासियों को खुद अपने टावरों और अपने सामानों की सुरक्षा रखनी पड़ रही हैं।

निवासियों का बुरा हाल
सोसाइटी के निवासियों के लिए नर्क बन चुकी है, वहां के सफाईकर्मी बिल्डर द्वारा पिछले तीन महीनों से सैलरी ना देनी की वजह से हड़ताल पर हैं, भी पैसा ना मिलने के कारण हड़ताल पर अड़े हुए है। ऐसे में निवासियों का बुरा हाल हैं। क्योंकि तीन दिनों से कूड़ा नहीं उठने के कारण उनका घर और बाहर बदबू से भर गया हैं। जबकि सोसाइटी के निवासी बिल्डर और उसकी मेंटेनेंस टीम को मासिक शुल्क का नियमित भुगतान करते आ रहे हैं। अगर किसी निवासी का मेंटेनेंस लेट होता है तो वह उन पर 10% ब्याज भी लगता है।

नौ महीनों में तीसरी बार हड़ताल
बता दें, बिल्डर और मेंटेनेंस टीम की लापरवाही की वजह से पिछले नौ महीनों में यह तीसरी बार हड़ताल हुई है। पहले भी गार्ड्स और सफाईकर्मी भुगतान ना होने के कारण हड़ताल पर जा चुके हैं। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर पिछले तीन साल से न सिर्फ अपने वादों को पूरा करने में नाकाम साबित हो रहा है। बल्कि लोगों का मानसिक उत्पीड़न भी कर रहा है। करीब ढाई हजार परिवार इस समय सोसायटी में रह रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.