11 बिल्डरों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में खुला मोर्चा, निवासियों ने सरकार से पूछा- क्या हुआ तेरा वादा?

रविवार मतलब प्रदर्शन का दिन : 11 बिल्डरों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में खुला मोर्चा, निवासियों ने सरकार से पूछा- क्या हुआ तेरा वादा?

11 बिल्डरों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में खुला मोर्चा, निवासियों ने सरकार से पूछा- क्या हुआ तेरा वादा?

Tricity Today | Symbolic Image

Greater Noida West : पिछले 22 हफ्ते से हर रविवार घर खरीदार लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी बारिश, कड़ाके की ठंड, और चिलचिलाती धूप में भी बड़ी संख्या में जुटकर प्रदर्शन करते हैं। अब यही जनता सरकार से पूछ रही है, "क्या हुआ तेरा वादा?" जनप्रतिनिधियों के अब तक इन मुद्दों पर सामने नहीं आने से घर खरीदार बेहद नाराज  हैं। 

इन सोसाइटी वालों ने किया प्रदर्शन 
रविवार को सुपरटेक इकोविलेज-1, सुपरटेक इकोविलेज-2, सुपरटेक इकोविलेज-3, अजनारा होम्स, कासा ग्रीन्स वन, आर सिटी रेजेंसी पार्क, अपैक्स गोल्फ एवेन्यू, एलिगेंट विले, श्रीराधा एक्वा गार्डेन, देविका गोल्ड होम्स, रक्षा अडेला, ला रेजिडेंशिया, संस्कृति, सुपरटेक केपटाउन और मैस्कॉट मनोरथ सहित कई सोसायटियों के निवासियों ने अपनी बात को फिर एक बार प्रमुखता से रखी है और आंदोलन को समर्थन देते हुए मांगें दोहराई है।

मिहिर गौतम ने निभाई अहम भूमिका
आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा है कि धीरे-धीरे प्रदर्शन तमाम सोसायटियों में शुरु हो चुका है। हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को सामने रखते रहेंगे।  नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि हम लगातार अपनी मांगों को सरकार और अथॉरिटी के सामने रखते रहेंगे।

अजनारा होम्स के 200 से ज्यादा निवासी मौजूद रहे
अजनारा होम्स में चंदन सिन्हा, दिनकर, सुबोध सिंह और भूपेंद्र सिंह समेत 200 से ज्यादा घर खरीदारों ने प्रदर्शन कर रजिस्ट्री की मांग की है। कासा ग्रीन्स वन सोसायटी में महेश यादव, करुणाकर बिस्वाल, निधि, अनुपमा, एके श्रीवास्तव सहित सैंकड़ों घर खरीदारों ने प्रदर्शन किया और रजिस्ट्री नहीं होने पर सवाल उठाए। 

सुपरटेक के निवासी काफी नाराज दिखे
सुपरटेक इकोविलेज-1 में लगातार जारी धरना प्रदर्शन में शामिल घर खरीदारों ने आज की मुहिम का समर्थन किया। विरोध प्रदर्शन में रंजना, विजय, समीर, अभिशेष और बीएस त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में घर खरीदार हिस्सा ले रहे हैं। सुपरटेक इकोविलेज-2 में राजकुमार, नीरज, मयंका, नंदिनी, सीवी सिंह, मनोज और संतोष सहित बड़ी संख्या में घर खरीदारों ने सोसायटी के अंदर मार्च किया और आवाज उठाई। सुपरटेक इकोविलेज-3 में मृत्युंजय सहित कई घर ख़रीदारों ने इस मुहिम का समर्थन किया।

बड़ी संख्या में लोगों ने लिया हिस्सा
आर सिटी रेजेंसी पार्क में पुरुषोत्तम, शशि भूषण, आशुतोष, सुभाष, संजय सहित बड़ी संख्या में घर खरीदार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने निकले। एलिगेंट विला में सचिन गुप्ता, एनएस रावत, आईपी सिंह, अजीत सिंह, राहुल सहित कई घर खरीदारों ने प्रदर्शन कर अपनी समस्याओं को सामने रखा। वहीं अपैक्स गोल्फ एवेन्यू में रोहित मिश्रा, हिमांशु, बिपिन, निशांत और सुधांशु समेत कई घर खरीदारों ने प्रदर्शन कर सरकार से अपील की कि रजिस्ट्री जल्द से जल्द शुरु करवाई जाए। राधा एक्वा गार्डेन में शशांक, अमित, गौरव, कमलेश, कपिल सहित कई घर खरीदारों ने प्रदर्शन कर सरकार से रुके हुए उनके प्रोजेक्ट में तुरंत काम शुरु करवाने के लिए दखल देने की अपील की है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों की 'मन की बात' कौन सुनेगा? : गौतमबुद्ध नगर विकास समिति
गौतमबुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पांडे ने कहा, "आज पीएम नरेंद्र मोदी देशवासियों के साथ अपने 'मन की बात' कर रहे हैं। दशकों से अपने घर का इंतजार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों परिवार कर रहे हैं। इनके मन की बात को कौन सुनेगा? लोगों को अपना घर कब मिलेगा?"

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.