ऐस सिटी सोसाइटी में बिजली दरों को लेकर विवाद, निवासी बोले- कम हो रेट

समस्याओं का शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ऐस सिटी सोसाइटी में बिजली दरों को लेकर विवाद, निवासी बोले- कम हो रेट

ऐस सिटी सोसाइटी में बिजली दरों को लेकर विवाद, निवासी बोले- कम हो रेट

Tricity Today | Symbolic

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में बिजली दरों के मुद्दा कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। हर शनिवार और रविवार को निवासी अलग-अलग सोसाइटियों में प्रदर्शन करते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला एस सिटी सोसाइटी का है। जहां सोसाइटी में बिजली दरों को लेकर निवासियों और अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के बीच तनाव की स्थिति बन गई है।

क्या है पूरा मामला 
निवासियों का कहना है कि एनपीसीएल (नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड) की ओर से कुल बिल पर 10 प्रतिशत नियामक छूट मिलती है, जिसका लाभ उन्हें भी मिलना चाहिए। उपेन्द्र कुमार और विजय सिंह सहित कई निवासियों ने एओए पदाधिकारियों से मुलाकात कर यह मांग रखी। निवासियों ने बताया कि एनपीसीएल प्रति यूनिट 6.30 रुपये की दर से बिजली आपूर्ति करता है, जबकि सोसाइटी एओए उनसे 6.62 रुपये प्रति यूनिट वसूल रही है। एनपीसीएल की ओर से दी जाने वाली 10 प्रतिशत छूट के बारे में इसका लाभ उन्हें मिलना चाहिए, जिससे उनके मासिक बिल में काफी कमी आएगी और हजारों निवासियों को लाखों का फायदा होगा।

गुंजाइश होगी तो कटौती की जाएगी : एओए 
इस मुद्दे पर एस सोसाइटी के एओए अध्यक्ष नितिन शर्मा ने कहा कि उनकी टीम फरवरी 2024 में ही कार्यभार संभाला है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी निवासियों से फिक्स्ड चार्ज के रूप में 27 रुपये प्रति किलोवाट लिया जा रहा है, जो एनपीसीएल के रेट से काफी कम है। एओए की टीम ऑडिट कर रही है और ऑडिट के बाद जहां भी शुल्क में कमी की गुंजाइश होगी, वहां कटौती की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.