दिव्यांश फ्लोरा के मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा, श्रीराम और भोले बाबा के भजन पर झूमे निवासी

Greater Noida West : दिव्यांश फ्लोरा के मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा, श्रीराम और भोले बाबा के भजन पर झूमे निवासी

दिव्यांश फ्लोरा के मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा, श्रीराम और भोले बाबा के भजन पर झूमे निवासी

Tricity Today | दिव्यांश फ्लोरा के मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी-2 में स्थित दिव्यांश फ्लोरा हाउसिंग सोसाइटी में शिव परिवार, वीर हनुमान, राधा कृष्ण और भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। मूर्ति स्थापित के समय सोसाइटी के सभी निवासी मौजूद रहे। भगवान भोलेनाथ और श्रीराम के भजन पर सोसायटी के निवासी खूब झूमे।

जय श्रीराम और जय हनुमान के नारे लगे
सोसाइटी में चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सोसाइटी के सभी निवासियों ने हिस्सा लिया। सोसाइटी में पहले कलश यात्रा निकाली गई। उसके बाद भगवान के गीतों पर जमकर डांस किया। प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी भगवानों की मूर्तियों को ढोल-नगाड़ों के साथ सोसाइटी में भ्रमण करवाया गया। जय श्रीराम और जय हनुमान के नारों से पूरी सोसाइटी गूंज उठी।

प्राण प्रतिष्ठा क्या होता हैं
इस प्रतिमा में जान डालने की विधि को ही प्राण प्रतिष्ठा कहते हैं। यह मूर्ति को जीवंत करती है, जिससे की यह व्यक्ति की विनती को स्वीकार कर सके। जब भी लोग किसी देवमूर्ति को घर के मंदिर में लाते हैं तो पूरे विधि विधान से इसकी पूजा की जाती है। इस प्रतिमा में जान डालने की विधि को ही प्राण प्रतिष्ठा कहते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.