Tricity Today | हाई-फाई सोसाइटियों में आवारा कुत्तों का आतंक
Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हाईटेक शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आवारा कुत्ते अब केवल सड़कों और गलियों में ही नहीं, बल्कि हाईफाई हाउसिंग सोसाइटियों में भी लोगों पर हमला कर रहे हैं। जिससे निवासियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ताजा मामला बिसरख थाना क्षेत्र के अजनारा होम्स हाउसिंग सोसाइटी का है, जहां पिछले एक दिन में कुत्तों के हमले के दो मामले सामने आए हैं।
किशोर पर हमला, एक व्यक्ति हुआ घायल
अजनारा होम्स सोसायटी के एम टावर में रहने वाले आकर्ष नामक व्यक्ति पर सोमवार को कार पार्किंग एरिया में तीन आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। कुत्तों के डर से बचने के प्रयास में आकर्ष पीछे की ओर चलते हुए रिसेप्शन क्षेत्र की ओर जा रहे थे, लेकिन इस दौरान वह फिसलकर गिर पड़े। जिससे उनकी दाहिनी कलाई में गंभीर चोट लग गई। इस हादसे में उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया। जिसके बाद उनके हाथ में प्लास्टर लगाया गया।
इस समाज में हम ज्यादा महत्वपूर्ण हैं या कुत्ते?
घायल आकर्ष ने सोसाइटी के एओए को एक पत्र लिखते हुए सोसाइटी में निवासियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। अपने पत्र में उन्होंने लिखा, "इस समाज में हम ज्यादा महत्वपूर्ण हैं या कुत्ते? हम किसका इंतजार कर रहे हैं कि कुत्ते हमारे बच्चों, माता-पिता और हमें भी घायल कर दें? आज यह मैं था, अगली बार यह कोई और हो सकता है।"
सोसायटी और सुरक्षा का क्या मतलब
उन्होंने आगे लिखा, "इस हादसे ने मुझे एक हफ्ते के अस्थायी प्लास्टर और फिर एक महीने के स्थायी प्लास्टर के साथ असहनीय दर्द का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा ऑफिस की भी छुट्टियों का सामना करना पड़ा। अगर हम सड़क के कुत्तों से अपनी सुरक्षा नहीं कर सकते तो गेटेड सोसायटी और सुरक्षा का क्या मतलब है?"
निवासियों में दहशत फैली
सोसाइटी में आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों ने निवासियों में दहशत फैला दी है। लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उनके बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी। सोसाइटी के लोग प्रशासन और सोसाइटी के एओए से इस मामले में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।