'डॉली सिंह की गुंडागर्दी नहीं चलेगी' से गुंजी सोसाइटी, बच्चों को खेलने से रोकने और निवासियों को थप्पड़ मारने का आरोप, VIDEO

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : 'डॉली सिंह की गुंडागर्दी नहीं चलेगी' से गुंजी सोसाइटी, बच्चों को खेलने से रोकने और निवासियों को थप्पड़ मारने का आरोप, VIDEO

'डॉली सिंह की गुंडागर्दी नहीं चलेगी' से गुंजी सोसाइटी, बच्चों को खेलने से रोकने और निवासियों को थप्पड़ मारने का आरोप, VIDEO

Tricity Today | सोसाइटी में हुई नारेबाजी

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित कासा ग्रीन हाउसिंग सोसायटी में महिला मेंटिनेस मैनेजर ने खेलते हुए बच्चों के हाथों से बॉल और बेट छीन लेने का आरोप। इसका विरोध वहां खड़े एक व्यक्ति ने किया तो मेंटिनेस मैनेजर ने सोसाइटी निवासी के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले में सोसायटी के निवासियों ने मेंटिनेस मैनेजर के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। बच्चों से बैट-बॉल छीनने का आरोप  
सोसायटी के निवासी अनंत ने बताया कि रविवार की सुबह छुट्टी के दिन सोसाइटी के बच्चे प्ले एरिया में बैट बॉल खेल गए थे। उसी दौरान सोसाइटी की मेंटिनेस मैनेजर डॉली सिंह ने मौके पर पहुंचकर बच्चों से बैट बॉल छीन लिए और बच्चों को धमका दिया। 

सोसाइटी में तनाव का माहौल
अनंत ने बताया कि वहां खड़े एक सोसाइटी के निवासी ने मेंटिनेस मैनेजर डॉली सिंह से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर बच्चे यहां नहीं खेल सकते तो फिर वह कहां खेलेंगे। इस पर डोली ने सोसाइटी निवासी के गाल पर थप्पड़ मार दिया। इस मामले के बाद सोसाइटी में तनाव का माहौल बन गया है।

निवासियों को मारा थप्पड़ 
निवासियों का आरोप है कि डोली सिंह का यह बर्ताव पहले भी काफी बार देखा गया है। डॉली सिंह ने धीरज शर्मा और प्रमोद उपाध्याय पर हाथ छोड़ा और धमकी दी कि या तो यहां से छोड़कर चले जाओ नहीं तो मरवा दूंगी। इस मामले को लेकर सोसाइटी निवासियों ने हंगामा किया और मेंटिनेस मैनेजर डॉली सिंह को बर्खास्त करने की मांग की है। इस मामले को लेकर सोसायटी निवासियों ने बिसरख कोतवाली में भी लिखित शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.