डॉ.महेश शर्मा से मिले पंचशील हाईनिश के निवासी, पूछा- कब तक भटकना पड़ेगा?

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पानी के लिए त्राहिमाम : डॉ.महेश शर्मा से मिले पंचशील हाईनिश के निवासी, पूछा- कब तक भटकना पड़ेगा?

डॉ.महेश शर्मा से मिले पंचशील हाईनिश के निवासी, पूछा- कब तक भटकना पड़ेगा?

Tricity Today | डॉ.महेश शर्मा से मिले पंचशील हाईनिश के निवासी

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी पंचशील हाईनिश में पिछले तीन दिनों से जल संकट चल रहा है। जिससे निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर 23 जून को सोसाइटी एओए पदाधिकारियों और निवासियों का एक दल गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा से मिला।


40-50 निवासियों ने डॉ.महेश शर्मा से की मुलाकात
सोसाइटी एओए उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष हिमांशु गौतम, सदस्य अमित श्रीवास्तव, एओए समन्वय समिति के सदस्य नीरज राय, विनोद नेगी और जितेंद्र पाठक समेत 40-50 निवासियों ने सांसद डॉ.महेश शर्मा से मुलाकात की है। उन्होंने सोसाइटी में चल रहे जल संकट को समस्त बाधाओं और साक्ष्यों के साथ सांसद के समक्ष रखा। 

सांसद महेश शर्मा की प्रतिक्रिया
महेश शर्मा ने तुरंत अथॉरिटी के उच्च अधिकारियों और पंचशील बिल्डर से सभी के सामने बात की। इसी के साथ समस्या का तुरंत निवारण करने के लिए सख्ती से निर्देश दिए है। उन्होंने अपनी टीम को भी इस पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए है। मुलाकात के बाद निवासियों ने उम्मीद जताई कि सांसद महेश शर्मा के हस्तक्षेप से 24 घंटे के भीतर जल संकट का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो सांसद से मुलाकात करेंगे।

जल संकट के प्रभाव,
जल संकट के चलते सोसाइटी में रह रहे लोगों को दैनिक कार्यों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की कमी से साफ-सफाई, खाना बनाना और अन्य घरेलू कार्य प्रभावित हो रहे हैं। निवासियों ने स्थानीय प्रशासन और बिल्डर से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान निकालें, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति न उत्पन्न हो। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस समस्या ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि तेजी से विकसित हो रहे शहरों में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। उम्मीद है कि इस मुलाकात के बाद जल संकट का समाधान होगा और निवासियों को राहत मिलेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.