Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट में फंसने की घटनाएं है कि थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला निराला एस्टेट सोसाइटी (Nirala Estate Society) से सामने आया है जिसमें टावर चार में रहने वाली बुजुर्ग महिला और उनके साथ दो साल का बच्चा लिफ्ट में करीब डेढ़ घंटे फंस गए।
कब और कैसे हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, निराला एस्टेट सोसाइटी के टावर चार में गुरुवार दोपहर लिफ्ट अटक गई। टावर चार के 17वें मंजिल पर रहने वाले अंकित कुमार गुप्ता ने बताया कि दोपहर में उनकी 65 वर्षीय मां उनके दो साल के बच्चे के साथ लिफ्ट से ऊपर जा रही थी। उसी दौरान अचानक लाइट चली गई। लाइट जाने से लिफ्ट 12वें तल पर अटक गई। पावर जाने के बाद डीजी बैकअप शुरू हुआ, लेकिन लिफ्ट अटकी ही रही। लिफ्ट का दरवाजा खोलने का काफी प्रयास करने के बाद भी नहीं खुला। अलार्म बजाने के बाद भी कोई मदद को नहीं पहुंच पायी।
मेंटेनेंस टीम की लापरवाही सामने आयी
अंकित ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से उनकी मां बहुत ज्यादा घबरा गई। लिफ्ट की एआरडी सिस्टम भी काम नहीं कर रहा है। मेंटेनेंस टीम और एस्टेट मैनेजर मनमानी कर रहे हैं। निवासी मेंटेनेंस के पूरे पैसे दे रहे हैं। उसके बाद भी बिल्डर और रख रखाव टीम सुविधाओं के नाम पर लोगों को ठग रही है। सोसाइटी में लिफ्ट अटकने की कई घटनाएं होती है फिर भी मेंटेनेंस टीम कुछ हल नहीं निकाल पा रही है।