एनपीसीएल की गलती से 3 सोसाइटी में बिजली संकट, हजारों लोग हुए परेशान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिजली संकट : एनपीसीएल की गलती से 3 सोसाइटी में बिजली संकट, हजारों लोग हुए परेशान

एनपीसीएल की गलती से 3 सोसाइटी में बिजली संकट, हजारों लोग हुए परेशान

Tricity Today | Greater Noida West

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसाइटी में बिजली का संकट जारी है। एनपीसीएल की लाइन में फॉल्ट होने के कारण तीन सोसाइटी में करीब 6 घंटे तक बिजली की समस्या बनी रही। इस वजह से सुपरटेक इको विलेज-1, आम्रपाली लेजर वेली और ऐस स्पेयर सोसाइटी के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

रात 12:00 बजे से हुई समस्या
लोगों ने बताया कि रात करीब 12:00 बजे एनपीसीएल की लाइन में फॉल्ट होने के कारण केबल खराब हो गई। इसकी वजह से अम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी की लाइट चली गई। इसके साथ ही ऐस स्पेयर और सुपरटेक इको विलेज-1 में भी बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। शनिवार सुबह करीब छह बजे लोगों के घरों में बिजली आपूर्ति की गई। इसके बाद दिन में भी लाइट के आने-जाने की समस्या बनी रही। सुपरटेक इको विलेज-1 सोसाइटी में करीब दो घंटे लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिसके बाद लाइट के आने-जाने के समस्या बनी रही।

काफी घंटे तक परेशान रहे निवासी
आम्रपाली लेजर वैली में शुक्रवार सुबह से लाइट की समस्या बनी हुई थी। एनपीसीएल द्वारा रात में लाइन को ठीक करने के बाद शनिवार सुबह भी लाइट की समस्या से समाप्त नहीं हुई। सुबह करीब 11 बजे दोबारा से सभी सोसाइटियों में लाइट चली गई।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.