Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित कृष्णा होम्स अपार्टमेंट के 120 फ्लैटों में रहने वाले 100 से अधिक परिवार पिछले एक साल से वैध बिजली कनेक्शन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बिल्डर पर आरोप है कि उसने भारी रकम वसूलने के बावजूद निवासियों को वैध कनेक्शन देने की बजाय अवैध रूप से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था कर रखी है।
अवैध बिजली पर निर्भरता बनी चिंता का कारण
करीब 400 निवासियों वाली इस सोसायटी को वर्तमान में बिल्डर गौरीक ग्रीन होम्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अवैध रूप से खरीदी गई बिजली के जरिए सप्लाई की जा रही है। इस असुरक्षित व्यवस्था से निवासियों में लगातार चिंता बनी हुई है। सोसायटी के निवासी अमर्त्य सिन्हा ने बताया, “हमने सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अक्टूबर 2023 में अपने फ्लैटों में प्रवेश किया। बिल्डर ने हर फ्लैट के लिए 35,000 रुपये की मांग की है। यह वादा करते हुए कि जल्द ही मीटर लगाए जाएंगे, लेकिन इसके बजाय अवैध केबलों के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जा रही है।”
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और सांसद से मदद की गुहार
निवासियों ने बताया कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और स्थानीय सांसद डॉ.महेश शर्मा से संपर्क किया। अगस्त 2024 में सांसद ने आश्वासन दिया था कि एनपीसीएल (नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड) को कनेक्शन देने के लिए जरूरी एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जल्द जारी किया जाएगा। हालांकि, अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
बिल्डर ने दी अपनी सफाई
दूसरी ओर बिल्डर ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने पहले ही प्राधिकरण से एनओसी प्राप्त कर ली है। बिजली के बुनियादी ढांचे की स्थापना का काम जारी है। वैध बिजली कनेक्शन की अनुपलब्धता ने निवासियों को न केवल असुरक्षित स्थिति में डाल दिया है। बल्कि उनकी दैनिक जीवन की जरूरतों पर भी गंभीर प्रभाव डाला है। सोसायटी में बच्चे, बुजुर्ग और मरीज हैं। जिनके लिए यह स्थिति और अधिक मुश्किलें खड़ी कर रही है।