Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में क्रिसमस के अवसर पर ईएमसीटी ट्रस्ट और मागो साइकिल ने एक अनूठी पहल की। एनजीओ ने छह वंचित बच्चों को साइकिल दान कर उनके जीवन में खुशियां भर दी। इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों की उपस्थिति ने माहौल को और भी खास बना दिया।
ट्रस्ट का मकसद
ईएमसीटी ट्रस्ट की संस्थापक रश्मि पांडे ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि पिछले पांच वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे ट्रस्ट का मकसद हर बच्चे को समान अवसर प्रदान करना है। ये साइकिलें केवल यातायात का साधन नहीं, बल्कि इन मासूम बच्चों के सपनों को उड़ान देने का माध्यम हैं।
साइकिल राइडर्स ने लिया हिस्सा
मागो साइकिल के मनीष मागो ने कहा कि उनकी कंपनी का लक्ष्य बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐसी पहल जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि करीब 60 से अधिक साइकिल राइडर्स ने इस मुहिम में भाग लेकर इसे एक नया आयाम दिया। एम्बलॉजिक की टीम और अन्य दानदाताओं के सहयोग से यह आयोजन सफल रहा।