बदमाशों ने इंजीनियर को बनाया शिकार, पीड़ित बोला- बहुत अरमानों से खरीदा था iPhone 15

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फिर लूट : बदमाशों ने इंजीनियर को बनाया शिकार, पीड़ित बोला- बहुत अरमानों से खरीदा था iPhone 15

बदमाशों ने इंजीनियर को बनाया शिकार, पीड़ित बोला- बहुत अरमानों से खरीदा था iPhone 15

Tricity Today | Symbolic Photo

Greater Noida West : थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर का कीमती आईफोन अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया। इस घटना के बाद इंजीनियर काफी सहमा हुआ है। उसने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा किया है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक सोसाइटी में रहने वाले अखिलेश कुमार मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनका कीमती आईफोन रॉयल नेक्स सोसाइटी के सामने से लूट लिया है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित ने बयां किया दर्द
पीड़ित ने बताया कि करीब 20 वर्षों से रेलवे और विभिन्न मेट्रो के निर्माण से जुड़े हैं।  वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने काफी अरमान से कुछ दिन पूर्व ही नया आईफोन 15 खरीदा था। वह इस घटना के बाद काफी डरे हुए हैं। पीड़ित के अनुसार जहां पर घटना हुई वहां के आसपास की सोसाइटी में लगे कैमरे ठीक से काम नहीं कर रहे थे। कुछ कैमरो में बदमाश कैद हुए हैं, लेकिन उनकी बाइक का नंबर स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने पुलिस और विभिन्न सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के लोगों से मांग की है कि सोसाइटी के बाहर अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगाए जाएं, ताकि इस तरह की वारदात करने वालों की आसानी से पहचान हो सके। पीड़ित ने कहा कि उसके साथ हुई घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करे।

दूसरी घटना में सोने की चेन लूटी
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले मे चितरंजन त्रिपाठी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 14 अगस्त को वह 8 बजे करीब अपने बच्चों को स्कूटी से छोड़ने के लिए स्कूल जा रहे थे। जब वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर घर वापस आ रहे थे तो अज्ञात बदमाशों ने ऐस सिटी सोसाइटी के सामने उनका उनके गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश मौके से भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.