वेदांतम सोसायटी में बड़ा हादसा, दीए की लौ से पूरा फ्लैट जला, सवालों में बिल्डर की सुविधा और फायर ब्रिगेड, Video

Greater Noida West : वेदांतम सोसायटी में बड़ा हादसा, दीए की लौ से पूरा फ्लैट जला, सवालों में बिल्डर की सुविधा और फायर ब्रिगेड, Video

वेदांतम सोसायटी में बड़ा हादसा, दीए की लौ से पूरा फ्लैट जला, सवालों में बिल्डर की सुविधा और फायर ब्रिगेड, Video

Tricity Today | वेदांतम सोसायटी में बड़ा हादसा

Greater Noida West : दीपावली की रात को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बड़ा हादसा हुआ है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित वेदांतम हाउसिंग सोसायटी के एक फ्लैट में रात करीब 10:00 बजे आग लग गई। इस हादसे में पूरा फ्लैट जल गया है। हादसे में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि दीपावली पर दीए की लौ से यह आग लगी है। इस मामले में अभी जांच की जा रही है। आग इतनी भयंकर थी कि ऊपरी हिस्से के पूरे इलाके को खाली करवाया गया। टावर के ऊपरी हिस्से में रहने वाले लोगों को तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम ने बाहर निकाला। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। देर रात करीब 10:00 की घटना
मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना बिसरख कोतवाली क्षेत्र में स्थित ग्रेटर नोएडा वेस्ट के वेदांतम हाउसिंग सोसायटी की है। मिली जानकारी के मुताबिक दीपावली की देर रात करीब 10:00 बजे B2 टावर के 17 फ्लोर पर स्थित 1704 फ्लैट नंबर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बहुत तेजी के साथ आग लगने के कारण पूरी सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। 

बिल्डर की सुविधा सवालों में 
सोसायटी के निवासियों ने बताया कि मेंटेनेंस डिपार्टमेंट द्वारा आग पर काबू पाने के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप धारण किया। सोसाइटी में आग पर काबू पाने वाले यंत्र काम नहीं कर रहे हैं। जिसकी वजह से पूरा फ्लैट जलकर राख हो गया है। 

देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
सोसायटी के निवासियों का आरोप है कि उन्होंने इस मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को काफी पहले दे दी थी, लेकिन सूचना मिलने के करीब 55 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची थी। इतनी देरी होने के कारण पूरा फ्लैट जल गया था। 

फायर ब्रिगेड के अधिकारी का बयान
इस मामले में फायर ब्रिगेड के अधिकारी का कहना है कि हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। कोई भी व्यक्ति के फंसे होने की सूचना नहीं थी। आग काफी भयंकर थी, इस वजह से काबू पाने में काफी समय लग गया। 

कैसे हुआ हादसा
प्राथमिक जांच में दीपावली पर दीपक की लौ से हादसा होने की आशंका जाहिर की गई है। पुलिस का कहना है कि अगर इस मामले में फ्लैट के मालिक द्वारा पुलिस को शिकायत दी जाती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.