एक साल के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं, 100 से ज्यादा परिवार परेशान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कृष्णा होम्स सोसायटी की समस्या : एक साल के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं, 100 से ज्यादा परिवार परेशान

एक साल के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं, 100 से ज्यादा परिवार परेशान

ट्राई सिटी | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida West News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के जलपुरा इलाके में कृष्णा होम्स अपार्टमेंट के निवासियों को पिछले एक साल से बिजली की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। 120 फ्लैटों वाली इस सोसायटी में लगभग 350 से अधिक लोग रहते हैं, जो अवैध बिजली कनेक्शन पर निर्भर हैं। बिल्डर गौरीक ग्रीन होम्स प्राइवेट लिमिटेड ने फ्लैट्स के हैंडओवर के समय बिजली कनेक्शन के लिए रकम ली थी, लेकिन निवासियों का आरोप है कि उचित कनेक्शन की व्यवस्था कभी नहीं की गई। निवासियों का कहना है कि बिल्डर ने वादा किया था कि वह मीटर लगाएंगे, लेकिन अब बिजली की व्यवस्था असुरक्षित और अविश्वसनीय हो गई है।

प्राधिकरण से लेकर सांसद तक किया संपर्क, नहीं हुआ समाधान
निवासियों के अनुसार, उन्होने अपनी इस समस्या के समाधान के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और स्थानीय सांसद से संपर्क किया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अगस्त 2024 में सांसद ने आश्वासन दिया था कि एनओसी जारी की जाएगी, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हुआ है। वहीं जीएनआईडीए ने दावा किया कि जलपुरा उनका अधिकार क्षेत्र नहीं है, जबकि एनपीसीएल ने कहा कि उन्हें वैध कनेक्शन देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से एनओसी की आवश्यकता है। बिना एनओसी के कोई वैध बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा सकता है। कनेक्शन तभी दिया जाता है जब प्राधिकरण से बिजली कनेक्शन के लिए एनओसी मिलती है। वैध कनेक्शन तभी दिया जा सकेगा जब जीएनआईडीए (ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण) बिल्डर को एनओसी जारी करेगा।

सोसायटी के लोग परेशान
बिल्डर ने इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी की गई हैं, लेकिन मार्च 2024 में बिसरख में सरकारी जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी के कारण प्राधिकरण ने बिजली कनेक्शन देने से रोकने के आदेश जारी किए। इसके बावजूद बिल्डर ने दो डीजल जनरेटर सेट की व्यवस्था की है। जिनसे किराए पर बिजली आपूर्ति जारी रखी। वहीं निवासियों का कहना है कि अवैध कनेक्शन पर निर्भर रहने के अलावा उनके पास कोई और विकल्प नहीं बचा है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.