Tricity Today | Viral video
Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एमेनोक्स ला सोलरा सोसाइटी में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सोसाइटी के बच्चों के इंडोर प्लेग्राउंड एरिया में अचानक फाल्स सीलिंग गिर गई, जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। सौभाग्य से इस घटना में किसी बच्चे को चोट नहीं आई, लेकिन यह घटना निर्माण गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े करती है।निवासियों ने प्राधिकरण से कार्रवाई की मांग कीग्रेटर नोएडा वेस्ट में लापरवाही :
— Tricity Today (@tricitytoday) September 30, 2024
एमेनोक्स ला सोलरा सोसाइटी में बच्चों के इंडोर प्लेग्राउंड एरिया की फाल्स सीलिंग गिरी। @noidapolice @GreaterNoidaW @OfficialGNIDA pic.twitter.com/ImoNzIuxJh