फेडरेशन ऑफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट ने प्राधिकरण के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- नहीं चलेगी मनमानी

शहर का मुद्दा : फेडरेशन ऑफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट ने प्राधिकरण के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- नहीं चलेगी मनमानी

फेडरेशन ऑफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट ने प्राधिकरण के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- नहीं चलेगी मनमानी

Tricity Today | फेडरेशन ऑफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बैठक

Greater Noida West : फेडरेशन ऑफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अध्यक्ष हरेंद्र भाटी की अगुवाई में सेक्टर टेक्जोन-4 के स्थित साइट ऑफिस में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार और विधायक तेजपाल नागर ने की। बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभी विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे।

इन मुद्दों को उठाया
बैठक के दौरान फेडरेशन के अध्यक्ष हरेंद्र भाटी ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में सप्लाई के पानी के बिलों में बढ़ोतरी और गार्बेज (कचरा) के अलग से 1.5 रुपये प्रति वर्गफुट चार्ज लगाए जाने पर विरोध जताया। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी सेक्टर इस नए बढ़ाए गए चार्ज को लेकर और पानी की सप्लाई की कमी के बावजूद चार्ज लगाए जाने को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। 

बैठक में मौजूद लोग
फेडरेशन ऑफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट ने प्राधिकरण से कहा कि वे इस मनमाने चार्ज वृद्धि के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और प्राधिकरण के इस फैसले का विरोध जारी रहेगा। बैठक में दीपक यादव और सभी ब्लॉक के RWA अध्यक्ष गजराज सिंह, राजुमार बिधूड़ी, डॉ.राकेश चपराना, हेमराज खारी, अमरेश पाल तोमर, उपेंद्र सिंह, और रतिपल ने भी चिंता व्यक्त की।

ग्रेटर नोएडा में भी हुआ हंगामा
यह बैठक ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के बीच चल रहे आक्रोश और समस्याओं को उजागर करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुई। फेडरेशन के ठान लिए गए निर्णय प्राधिकरण की नीतियों के खिलाफ एक सशक्त विरोध के रूप में उभरकर सामने आए। इससे पहले फेडरेशन ऑफ ग्रेटर नोएडा ने भी प्राधिकरण की इन्हीं नीतियों के खिलाफ हंगामा किया है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.