जलालपुर गांव में भूमाफिया पर एफआईआर, प्राधिकरण की शिकायत पर हुआ एक्शन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : जलालपुर गांव में भूमाफिया पर एफआईआर, प्राधिकरण की शिकायत पर हुआ एक्शन

जलालपुर गांव में भूमाफिया पर एफआईआर, प्राधिकरण की शिकायत पर हुआ एक्शन

Tricity Today | Greater Noida Authority

Greater Noida West : प्राधिकरण के अधिकारी ने बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमे के मुताबिक कुछ लोग नोएडा प्राधिकरण की अधिग्रहित और कब्जा प्राप्त भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे हैं। इस शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

सहायक प्रबंधक ने करवाया मुकदमा दर्ज
थाना बिसरख के प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सहायक प्रबंधक सर्किल-3 के रूप में तैनात गौरव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक दिनेश नागर द्वारा गांव जलालपुर के खसरा नंबर-814 की भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जा रहा है। गौरव के अनुसार यह जमीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अर्जित और कब्जा प्राप्त भूमि है। 

कई परियोजना हो रही प्रभावित
उन्होंने बताया कि यह लोग बार-बार मना करने के बावजूद भी खनन को लगातार कर रहे हैं। इसकी वजह से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को आर्थिक क्षति हो रही है और काफी परियोजनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। यह शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.