दोस्त ने की डिजिटल रेप की कोशिश, पुलिस ने उड़ाया मजाक, तनाव में पीड़िता Paralyse

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में युवती से हैवानियत : दोस्त ने की डिजिटल रेप की कोशिश, पुलिस ने उड़ाया मजाक, तनाव में पीड़िता Paralyse

दोस्त ने की डिजिटल रेप की कोशिश, पुलिस ने उड़ाया मजाक, तनाव में पीड़िता Paralyse

Google Images | Symbolic Image

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक युवती से हैवानियत का मामला सामने आया है। युवती ने अपने दोस्त और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाएं है। आरोप है कि युवती के साथ उसके दोस्त ने रेप की कोशिश की। घटना के बाद युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन  कार्रवाई के बजाय उन्होंने समझौता करवा दिया। पीड़िता का कहना है कि दोस्त और पुलिस की वजह से वह मानसिक तनाव में चली गई और पैरालाइज हो गई।

पीड़िता के साथ हुई हैवानियत
गौर सिटी-2 12th रेवेन्यू में रहने वाली पीड़िता का कहना है कि एक लड़का जिसका नाम संजीव सिंह है, उससे उसकी दोस्ती थी। पीड़िता का आरोप है कि संजीव ने उसके साथ 20 अगस्त 2024 को डिजिटल रेप की कोशिश की। इस दौरान संजीव ने उसके लेफ्ट कान में शारीरिक संतुष्टि के लिए जबरदस्ती अपनी उंगली घुंसा दी और कान में थूक दिया। उसने जब विरोध किया तो संजीव ने छाती पर काट लिया जिसकी वजह से पीड़िता का बाय कान और चेहरे में (paralysis) लकवा मार गया और कान का पर्दा भी फट गया।

पुलिस ने बनाया मजाक
पीड़िता का कहना है कि घटना की शिकायत 20 अक्टूबर को पुलिस चौकी गौर सिटी 2 में की, तो पुलिस ने उसे गंभीर रूप से नहीं लिया। पीड़िता का आरोप है कि उसका मज़ाक भी बनाया गया। इसके बाद पुलिस ने दबाव बनाकर संजीव का पीड़िता से समझौता करवा दिया। समझौते में बोला गया कि संजीव सिंह इलाज के पैसा देगा लेकिन उसने नहीं दिया। इस घटना के बाद भी संजीव सिंह द्वारा पीड़िता को इंटरकॉम से कॉल करने और परेशान किया जा रहा है।

पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि FIR दर्ज कर ली गयी है। जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.