ग्रेटर नोएडा वेस्ट और क्रॉसिंग रिपब्लिक के लाखों निवासियों के लिए अच्छी खबर, घंटों का सफर मिनटों में होगा तय, जानिए पूरा प्रोजेक्ट

राहत : ग्रेटर नोएडा वेस्ट और क्रॉसिंग रिपब्लिक के लाखों निवासियों के लिए अच्छी खबर, घंटों का सफर मिनटों में होगा तय, जानिए पूरा प्रोजेक्ट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट और क्रॉसिंग रिपब्लिक के लाखों निवासियों के लिए अच्छी खबर, घंटों का सफर मिनटों में होगा तय, जानिए पूरा प्रोजेक्ट

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा वेस्ट

अब गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक से ग्रेटर नोएडा वेस्ट का सफर करने वालों को मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक से ग्रेटर नोएडा वेस्ट आने और जाने के लिए रिछपालगढ़ी से होकर गुजरना पड़ता है। रिछपालगढ़ी में भारी जाम लगता है। जिसकी वजह से मिनटों का रास्ता घंटों में तय होता है। लेकिन यह बड़ी समस्या दूर होने वाली है। रिछपालगढ़ी के किसान अपनी जमीन देने के लिए तैयार हो गए है।

गाजियाबाद प्राधिकरण ने निकाला समाधान
गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी में करीब कम से कम 50 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं। इन लोगों को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कारण यह है कि गाजियाबाद क्रॉसिंग से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ आने के लिए रिछपालगढ़ी मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ता है। गाजियाबाद प्राधिकरण द्वारा रिछपालगढ़ी गांव के किसानों से इस समस्या का समाधान के लिए जमीन मांगी जा रही थी। जिससे वह रिपब्लिक क्रॉसिंग और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच आवागमन करने वाले लोगों को गंभीर परेशानी का हल मिल जाए। अच्छी सड़क का निर्माण किया जाए।

नए अधिग्रहण कानून के तहत किसानों को मिलेगा मुआवजा
गांव के निवासियों का कहना है कि अगर उनको गाजियाबाद प्राधिकरण अच्छा मुआवजा देगा तो वह अपनी जमीन दे देंगे। गाजियाबाद प्राधिकरण ने लोगों का आश्वासन दिया है कि नए कानून के तहत उन्हें जमीन का मुआवजा दिया जाएगा। नए कानून के तहत मुआवजा मिलने की बात से गांव के लोग काफी खुश है। वह अपनी जमीन देने के लिए राजी हो गए हैं। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो ग्रेटर नोएडा वेस्ट और रिपब्लिक क्रॉसिंग के निवासियों की सबसे बड़ी समस्या का समाधान होगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.