- पीतल की चूड़ी देकर सोने का कड़ा लेकर भागे नकली पुलिसकर्मी
- बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर रिटायर बैंक मैनेजर से सोने का कड़ा ठगकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली बिसरख कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक ईकोविलेज-1 सोसाइटी निवासी चार्टड अकाउंटेंट कमल तनेजा ने बताया कि उनके पिता विष्णु दत्त तनेजा (81 वर्ष) बैंक से सेवानिवृत्त मैनेजर हैं। 27 अगस्त की सुबह विष्णु दत्त गाय को रोटी खिलाने सोसाइटी के बाहर गये थे। इस दौरान दो लोगों ने उन्हें आवाज देकर रोका और कहा कि वह पुलिसकर्मी हैं।
इसके बाद वह उनसे बात करने लगे और कहने लगे कि बाबा अब सोना पहनने का जमाना नहीं है। आपने हाथ में क्या सोने का कड़ा पहना है। बदमाशों ने उनसे सोने का कड़ा उतारकर दिखाने के लिए कहा। इस पर विष्णु दत्त ने उन्हें कड़ा उताकर दे दिया। इसके बाद वह कड़े की तारीफ करते हुए बुजुर्ग को बातों में उलझाते रहे। विष्णु दत्त ने जब उनसे कड़ा वापस मांगा तो आरोपियों ने उन्हें कागज में लपेटकर पीतल की चूड़ियां पकड़ा दीं। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद कागज खोलकर देखने पर कड़ा हड़पे जाने की उन्हें जानकारी हुई। कमल तनेजा ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली है लेकिन अब तब बदमाशों का सुराग नहीं लगा है। एसीपी योगेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।