Tricity Today | वारदात के बाद मौके पर पहुंचे अफसर (File Photo)
Greater Noida News : बिसरख थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक गृह मंत्रालय के रिटायर्ड कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस काफी गंभीरता के साथ तहकीकात कर रही है। अब गौतमबुद्ध नगर पुलिस में मृतक रिटायर्ड अधिकारी के पैतृक गांव आगरा पहुंची, जहां पर परिजनों और आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों से बातचीत की गई। शुरुआती जांच में किसी करीबी पर शक जताया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में कुछ लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
कब और कैसे हुई घटना
बुधवार सुबह पुलिस अज्ञात बदमाशों ने स्टेलर सोसायटी के पास 68 वर्षीय हरि किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सबसे पहले मृतक की पुत्रवधू मौके पर पहुंची थी। गुरुवार को पोस्टमार्टम होने के बाद गृह मंत्रालय के रिटायर्ड कर्मचारी हरि किशोर का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। हरि किशोर के परिजन उनके शव को पैतृक गांव आगरा लेकर चले गए, जहां पर अंतिम संस्कार किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हरि किशोर के सिर में पीछे की तरफ से गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि कुछ करीबी लोगों पर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का बयान
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास कुछ गाड़ियों को चिन्हित किया गया है, इसके साथ नोएडा पुलिस की एक टीम आगरा भेजी गई है। कुछ अहम जानकारी पुलिस के हाथ लग गई है, जिसको ध्यान में रखते हुए आगे की तहकीकात की जा रही है। शक्ति मोहन अवस्थी का दावा है कि बहुत जल्द इस हत्याकांड को खुलासा किया जाएगा। इसको लेकर सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।