दान की दवाई से 70 लोगों को मिली राहत, ग्रुप की अपील- ‘मेडिसिन डोनेट करें निवासी’

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : दान की दवाई से 70 लोगों को मिली राहत, ग्रुप की अपील- ‘मेडिसिन डोनेट करें निवासी’

दान की दवाई से 70 लोगों को मिली राहत, ग्रुप की अपील- ‘मेडिसिन डोनेट करें निवासी’

Tricity Today | Greater Noida West

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कई ग्रुप और सक्रिय निवासी कोरोना वायरस के इस भयावह महामारी के काल में मदद के लिए लगातार कदम बढ़ा रहे हैं। वेस्ट के एक ग्रुप ने लोगों से घर में बची दवाओं को दान करने की अपील की थी। इसका सकारात्मक असर दिखने लगा है। वेस्ट के एक ग्रुप ने इसकी शुरुआत की। अब तक दान में मिली दवाओं से 70 से अधिक लोगों को मदद पहुंचाई गई है। कुछ जरूरतमंद खुद इस ग्रुप से दवा लेने पहुंचे। जबिक ग्रुप ने कुछ लोगों के घर दवा पहुंचाई। ग्रेटर नोएडा वेस्ट का कोविड हेल्पिंग हैंड बडी ग्रुप कोरोना मरीजों के लिए लगातार राहत पहुंचाने का काम कर रहा है। यह ग्रुप टीकाकरण के लिए स्लॉट बुकिंग, जरूरतमंदों को दवा पहुंचाने और अंतिम संस्कार व अन्य कामों के लिए गाड़ी मुहैया कराने में मदद कर रहा है।

ग्रुप के सदस्यों ने आमजन से अपील की थी कि अगर उनके पास घर पर दवाएं रखी हुई हैं, तो उसे दान करें। इससे जरूरतमंदों की मदद हो सके। कोरोना काल में लोग दवा ले आए और वह पूरी इस्तेमाल भी नहीं हो पाई। दवा का उपयोग नहीं हो पा रहा था। इसके अलावा मेडिकल स्टोर संचालकों ने कोरोना की दवा दी, लेकिन उसकी वापसी और बदलने पर रोक लगा दी। बिल में ही लिख कर देने लगे कि इन दवाओं की वापसी और बदलाव नहीं जाएगा। इसके बाद इस ग्रुप की पहल पर लोगों ने दवा दान देना शुरू कर दिया। ग्रुप की अगुवाई करने वाले मंजुल यादव ने बताया कि अब तक 70 से अधिक लोगों को दवाएं पहुंचाई जा चुकी हैं। कुछ लोग उनके पास खुद दवा लेने आए, तो कुछ लोगों को उनके घर तक दवा भेजी गई। 

इन लोगों से करें संपर्क
लोगों से अपील की गई है कि कृपया दवाई की एक्सपायरी डेट चेक करके ही दान करें। दवाई-उपकरण पैक करने के बाद पैकेट को सैनिटाइज जरूर करें। साथ ही उस पर अपना नाम और पता लिखें। दवाइयों के जरूरतमंद मंजुल (8130450009), अनिता प्रजापति (9910078151) और गौरव गुप्ता (7208602385) से संपर्क कर सकते हैं।

निःशुल्क गाड़ी भी मुहैया कराएंगे
इस ग्रुप एक और पहल शुरू की है। अगर किसी को अंतिम संस्कार के लिए गाड़ी नहीं मिल रही है, तो यह ग्रुप वाहन भी मुहैया कराएगा। इसके अलावा ऑक्सीजन लाने-ले जाने के लिए भी गाड़ी का इंतजाम करेगा। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। गाड़ियों का इंतजाम गौरव चोपड़ा ने किया है। जरूरत पड़ने पर तन्मय  (9990963661) से संपर्क करके सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।

ऐसे जुड़ते गए लोग
कोरोना हेल्पिंग हैंड बडी ग्रुप की शुरुआत गाजियाबाद की अंजू सक्सेना की पहल पर हुई थी। वह आईईसी यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर थी। वह कोरोना मरीजों के लिए हर तरह से मदद कर रही थीं। लेकिन गत 28 अप्रैल को उनकी भी कोरोना से मौत हो गई। इसके बाद उनके साथ जुड़े मंजुल यादव ने इस काम को आगे बढ़ाया। वह लोगों को जोड़ते चले गए। उन्हीं की याद में यह सारी मदद कोरोना मरीजों तक पहुंचाई जा रही है। इस पहल में नोएडा की ज्योति सक्सेना भी जुड़ गई हैं। वह जल्द ही निशुल्क एंबुलेंस व्यवस्था की शुरुआत करेंगी।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.