पैरामाउंट सोसाइटी के 10वें फ्लोर पर लगी आग, खौफ में लोग, दूसरे टॉवर में घंटों गुल रही बिजली

GREATER NOIDA WEST: पैरामाउंट सोसाइटी के 10वें फ्लोर पर लगी आग, खौफ में लोग, दूसरे टॉवर में घंटों गुल रही बिजली

पैरामाउंट सोसाइटी के 10वें फ्लोर पर लगी आग, खौफ में लोग, दूसरे टॉवर में घंटों गुल रही बिजली

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सोसाइटी में लगी आग | प्रतीकात्मक तस्वीर

बिसरख थाना क्षेत्र के ग्रेनो वेस्ट में स्थित पैरामाउंट सोसायटी में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। सोसाइटी के एच टावर में दसवें फ्लोर पर इलेक्ट्रिक शॉफ्ट में शुक्रवार को अचानक आग लगा गई। इसकी वजह से पूरे फ्लोर के निवासी बेहद डर गए। पूरे फ्लोर पर आग और धुआं दिखाई दे रहा था। शॉफ्ट में आग लगाने की वजह से करीब दो घंटे के लिए दो टावर की बिजली सप्लाई बाधित रही। पता चला है कि बिजली के मीटर गर्म होने की वजह से आग लगी थी। 

राहत की बात यह है कि हादसे के वक्त आग की जद में कोई नहीं था। जानकारी के मुताबिक सोसायटी के एच टावर के 10वें फ्लोर पर फ्लैट के बाहर बनी हुई इलेक्ट्रिक शाफ्ट में अचानक धमका और चिंगारी निकलने के बाद आग लग गई। घटना के समय पास के फ्लैट के लोग बेहद घबरा गए। लोगों ने आनन-फानन में मेंटिनेस टीम को जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि बिजली की शॉफ्ट में आग लगाने की वजह से दो टावर की बिजली दो घंटे से ज्यादा देर तक गुल रही। ऐसे में घर से काम करने वाले लोगों और बच्चों की ऑनलाइन क्लास बाधित हुई। आरोप है कि इस तरह के मामले सोसायटियों में हो रहे हैं। इसके बाद भी समस्या का हल नहीं हो रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.