नेफोवा के कैंप में 300 से ज्यादा लोगों ने लगवाया टीका, इन दो बड़ी सोसाइटी में चला अभियान

अच्छी खबर: नेफोवा के कैंप में 300 से ज्यादा लोगों ने लगवाया टीका, इन दो बड़ी सोसाइटी में चला अभियान

नेफोवा के कैंप में 300 से ज्यादा लोगों ने लगवाया टीका, इन दो बड़ी सोसाइटी में चला अभियान

Tricity Today | टीकाकरण कराती महिला

सामाजिक संस्था नेफोवा ने आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 16th एवेन्यू और निराला एस्टेट सोसाइटी में निजी अस्पताल के तरफ से वैक्सीनेशन कैंप लगवाया। इस टीकाकरण केंद्र में सोसाइटी निवासियों को निजी अस्पताल के तरफ से कोविशील्ड वैक्सीन लगाया गया। आज के वैक्सीनेशन कैंप में कुल 330 लोगों ने टीका लगवाया। टीका लगवाने में सोसाइटी के युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ काम करने वाली मेड और हाउस कीपिंग स्टॉफ ने भी हिस्सा लिया। 

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी सोसाइटी के निवासियों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के लिए आज फेलिक्स अस्पताल और शारदा अस्पताल के साथ मिलकर पेड वैक्सीनेशन कैंप लगवाया गया। निवासियों को कोविशिल्ड वैक्सीन की डोज़ के लिए 780 रुपये का भुगतान करना पड़ा। अब तक नेफोवा ने ग्रेनो वेस्ट के 10 सोसाइटियों में कैंप लगवाया है। अब तक लगे कैंप में 2000 से ज्यादा निवासियों ने टीके की खुराक ली है। 

आज 16th एवेन्यू में नेफोवा के प्रयास से फेलिक्स अस्पताल की तरफ से लगाया गया। सोसाइटी AOA के अध्यक्ष आशुतोष ने बताया कि आज के कैम्प में 150 लोगों को टीका लगाया गया। साथ ही सोसाइटी में काम करने वाली घरेलू सहायिकाओं को भी टीका लगवाया गया।

आज का दूसरा कैम्प निराला एस्टेट सोसाइटी में लगाया गया। यहां कैंप शारदा अस्पताल की तरफ से लगाया गया। सोसाइटी निवासी अज़ीम खान और कुमार सौरभ ने बताया कि सोसाइटी में लगे कैम्प में 180 लोगों ने टीका लगवाया। यहां भी घरेलू सहायिकाओं को टीका लगवाया गया। नेफोवा का कहना है कि जब तक वेस्ट की सोसाइटियों में निवासियों का टीकाकरण नहीं हो जाता, इस तरह के कैंप लगाए जाएंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.