लॉ रेजिडेंशिया में 18 अप्रैल को नए बोर्ड मेंबर्स का चुनाव होगा, इलेक्शन कमिटी करेगी निगरानी

Greater Noida West : लॉ रेजिडेंशिया में 18 अप्रैल को नए बोर्ड मेंबर्स का चुनाव होगा, इलेक्शन कमिटी करेगी निगरानी

लॉ रेजिडेंशिया में 18 अप्रैल को नए बोर्ड मेंबर्स का चुनाव होगा, इलेक्शन कमिटी करेगी निगरानी

Tricity Today | La Residentia

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित लॉ रेजिडेंशिया सोसाइटी में 9 बोर्ड मेंबर के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इनके चयन के लिए 18 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। उसी दिन विजयी मेंबर की घोषणा की जाएगी। 19 अप्रैल को पुरानी कार्यकारिणी के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। हालांकि नॉमिनेशन फॉर्म की डेट पहले ही निकल चुकी है। 

7 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नॉमिनेशन वापस ले सकते हैं। 8 अप्रैल को पेपर की स्क्रूटनी की जाएगी। उसी दिन फाइनल कैंडिडेट की घोषणा की जाएगी। 17 अप्रैल को रिटर्निंग ऑफिसर निवासियों और कैंडिडेट्स को मतदान से संबंधित जानकारी देंगे। अब तक कुल 19 लोगों ने नामांकन फॉर्म जमा कराया है। पदाधिकारी उसकी स्क्रूटनी कर रहे हैं।

निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों के लिए सोसाइटी की एओए ने एक इलेक्शन कमेटी गठित की है। विक्रम श्रीवास्तव को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। इसके अलावा विकास शर्मा, राजीव शर्मा, मोहित शर्मा, पवन सिंह, राजेश तिवारी, चेतन डांग, मनीष झा, अभिषेक कुमार, पुनीत चौधरी, चित्रेश जैन और तिलक डवार को समिति का सदस्य चुना गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.