फ्रेंच अपार्टमेंट के निवासियों से बिल्डर के कर्मचारी ने दिखाई दबंगई, पुलिस ने लिया एक्शन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : फ्रेंच अपार्टमेंट के निवासियों से बिल्डर के कर्मचारी ने दिखाई दबंगई, पुलिस ने लिया एक्शन

फ्रेंच अपार्टमेंट के निवासियों से बिल्डर के कर्मचारी ने दिखाई दबंगई, पुलिस ने लिया एक्शन

Tricity Today | फ्रेंच अपार्टमेंट के निवासियों ने किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित फ्रेंच अपार्टमेंट हाउसिंग सोसायटी के निवासियों ने रविवार की सुबह मेंटिनेस ऑफिस के बाद प्रदर्शन किया है। सोसायटी के निवासियों ने मेंटेनेंस चार्ज और कार पार्किंग को लेकर प्रदर्शन किया है। लेकिन बिल्डर के लोगों ने निवासियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मेंटेनेंस चार्ज ऑफिस में निवासियों को अंदर नहीं जाने दिया। जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है।

सोसाइटी के निवासी प्रशांत ने बताया कि सोसाइटी में काफी समय से मेंटेनेंस चार्ज और पार्किंग को लेकर समस्या है। इस मामले में काफी बार सोसायटी के निवासियों ने शिकायत की। लेकिन बिल्डर को कोई भी असर नहीं पड़ा।

उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर रविवार की सुबह सोसायटी के निवासियों ने मेंटेनेंस चार्ज के बाहर प्रदर्शन किया। लेकिन बिल्डर के बाउंसरों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की है। इस मामले के बाद उन्होंने पुलिस चौकी में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत लेने के बाद मेंटेनेंस ऑफिस के एक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.