महागुन बिल्डर के खिलाफ सड़क पर उतरे सैकड़ों निवासी, कहा- अथॉरिटी और सरकार जवाब दो

समस्याओं का शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट : महागुन बिल्डर के खिलाफ सड़क पर उतरे सैकड़ों निवासी, कहा- अथॉरिटी और सरकार जवाब दो

महागुन बिल्डर के खिलाफ सड़क पर उतरे सैकड़ों निवासी, कहा- अथॉरिटी और सरकार जवाब दो

Tricity Today | महागुन बिल्डर के खिलाफ सड़क पर उतरे सैकड़ों निवासी

Greater Noida West : महागुन बिल्डर की मनमानी और फ्लैट पजेशन में हो रही देरी से नाराज सैकड़ों बायर्स ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन महागुन मायवुड के फेस-3 प्रोजेक्ट में फ्लैट का पजेशन न मिलने और बिल्डर द्वारा किए जा रहे वादाखिलाफी के खिलाफ था। बायर्स ने पोस्टर्स और माइक लेकर सड़क पर उतरकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

फ्लैट न मिलने पर बायर्स का गुस्सा फूटा
महागुन मायवुड के फेस-3 में पजेशन न मिलने और लंबे समय से फ्लैट की प्रतीक्षा कर रहे बायर्स का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में बायर्स ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सड़कों पर उतर आए और महागुन बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बायर्स का कहना है कि उन्होंने सालों पहले फ्लैट बुकिंग के लिए पैसे जमा किए थे, लेकिन अब तक उन्हें उनका घर नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिल्डर की मनमानी और सरकार तथा प्रशासन की अनदेखी के कारण उनकी परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।

पोस्टर्स और नारों से गूंज उठीं सड़कों
प्रदर्शन के दौरान बायर्स ने हाथों में पोस्टर्स लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। पोस्टर्स पर 'योगी सरकार जवाब दो', 'ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी जवाब दो', 'यूपी रेरा जवाब दो', 'बदनाम नहीं हमें नाम चाहिए, फेस-3 का काम चाहिए', 'न भरोसा काम का, न महागुन के नाम का', और 'Mahagun अब होश में आओ' जैसे नारों के जरिए बायर्स ने अपनी मांगों को उठाया। बायर्स ने आरोप लगाया कि महागुन बिल्डर ने केवल झूठे वादे किए हैं और अब तक उनके फ्लैट का काम पूरा नहीं किया गया है।

सरकार और प्रशासन से भी नहीं मिली मदद
प्रदर्शन में शामिल रंजीत सिंह, पुलीन, निशांत, अशोक, अमित कुमार शाह, प्रीती, अमित, राशि, भावना, मुकेश, अनिल और राजीव समेत सैकड़ों बायर्स ने बताया कि महागुन मायवुड का फेस 3 प्रोजेक्ट 2013 में लॉन्च हुआ था और अब तक उन्हें फ्लैट का पजेशन नहीं मिला है। बायर्स का कहना है कि उन्होंने कई बार सरकार, प्रशासन और यूपी रेरा के सामने अपनी समस्याएं रखी हैं, लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। बायर्स का आरोप है कि विंग 8 के टावर्स की रजिस्ट्री भी अब तक नहीं हुई है, जिससे उनकी समस्याएं और बढ़ गई हैं।

योगी सरकार से न्याय की उम्मीद
बायर्स ने बताया कि वे अपनी शिकायत हर मुमकिन जगह दर्ज करा चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई समाधान नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार से उन्हें उम्मीद थी कि उनकी समस्याओं का समाधान होगा, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं बदला है। बायर्स ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो वे अपने विरोध प्रदर्शन को और भी बड़े स्तर पर ले जाएंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.