Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गौर सिटी-2 में एक वारदात से लोग परेशान होने लगे है। निवासियों का कहना है कि एक गैंग आया है, जो सम्मोहित करके लोगों से पैसे लूट रहा है। यह मामला 8 जनवरी का है, जहां गौर सिटी की 11वीं एवेन्यू निवासी अल्पना मुखर्जी के साथ घटना हुई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
यह है पूरा मामला
गौर सिटी-2 में 11वीं एवेन्यू निवासी अल्पना मुखर्जी ने बताया कि वह अपने पोता के साथ महागुन मार्ट से रोज का सामान खरीदकर लौट रही थीं, जब दो युवकों ने उन्हें अपने जाल में फंसाया। एक युवक ने गाजियाबाद का रास्ता पूछा और दूसरा युवक भी वहां आ पहुंचा। दोनों ने मिलकर एक साजिश के तहत उन्हें बातों में उलझाया।
सोने के आभूषण उतरवाए
पुलिस को पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने एक नया पैंतरा अपनाते हुए बैग में रखे 6-7 लाख रुपये को शेयर करने का लालच दिया। महिला का आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उनको और उनके पोता को सम्मोहित कर उनके हाथों के सोने के आभूषण (कंगन और कान की बालियां) उतरवा लीं।
ऐसे लग गया लाखों रुपये का चूना
महिला का कहना है कि इन आभूषणों की कीमत लगभग 5-6 लाख रुपये है। उसके थोड़ी देर बाद आरोपियों ने उनको बैग दे दिया। जब वह घर गई और बैग खोलकर देखा तो उसमें नकली नोट थे। साथ में नकली आभूषण भी थे। अब पीड़िता ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है।
बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज किया है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द गैंग का खुलासा होगा। बिसरख थाने की टीम इस गैंग और अपराधियों को पकड़ने के लिए जुट गई है।