Greater Noida West : शायद ही कोई रविवार होता होगा, जब ग्रेटर नोएडा वेस्ट लोग अपनी समस्याओं को लेकर सड़क पर ना आते हो। वह बात अलग है कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को जिले की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए फुर्सत नहीं है। अब तो जिले की जनता यह तक कहने लगी है कि जनप्रतिनिधि केवल राजनीति करते हैं और अधिकारी केवल भ्रष्टाचार करते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार के मामले सामने आते हैं। वहीं, दूसरी ओर जनप्रतिनिधि केवल वोट मांगने के लिए सोसाइटी में आते हैं और उसके बाद छूमंतर हो जाते हैं।
अब सिर्फ 2024 में नजर आएंगे जनप्रतिनिधि
रविवार 14 मई 2023 को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित काफी हाउसिंग सोसायटी के निवासियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है। करीब 15 हाउसिंग सोसायटी के निवासी अपनी समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरे। किसी ने बिल्डर के खिलाफ तो किसी ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। कुछ निवासियों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को भी अब नोएडा एक्सटेंशन की जनता से कोई मतलब नहीं है। अब केवल 2024 में होने वाले चुनाव में उनके घर पर वोट मांगने आएंगे।
आंदोलन को बड़ा रूप देने की तैयारी
रजिस्ट्री और घर देने की मांग को लेकर 24 हफ्तों से जारी आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा है कि लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है और ये पूरा इलाका परेशानी के शहर में तब्दील हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जंतर-मंतर पर आंदोलन की तारीख की घोषणा की जाएगी। नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा है कि पैदल मार्च भी निकाला जाएगा। लगातार बड़ी बैठकें हुई है। पहली बैठक अमिताभ कांत समिति के साथ और दूसरी बैठक अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी के साथ की गई है। अभिषेक कुमार का कहना है कि आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है।
इन सोसाइटी के लोगों ने किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित सुपरटेक इको विलेज-1 कासा ग्रीन, रक्षा एलेडा, देविका गोल्ड होम्स, अपेक्स गोल्फ एवेन्यू, अजनारा होम्स और मॉर्फियस प्रतिक्षा हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया है। ज़बरदस्त गर्मी के बावजूद कई और दूसरी सोसायटियों में भी विरोध प्रदर्शन हुआ है। सभी सोसायटियों में प्रदर्शन कर रहे घर खरीदारों ने एक सुर में कहा है कि वो अब रुकने वाले नहीं हैं और अपना हक लेकर रहेंगे।