कराटे चैंपियनशिप 2023 का आयोजन, पराक्रम दिखाने वालों को मिला गोल्ड मेडल

Greater Noida West : कराटे चैंपियनशिप 2023 का आयोजन, पराक्रम दिखाने वालों को मिला गोल्ड मेडल

कराटे चैंपियनशिप 2023 का आयोजन, पराक्रम दिखाने वालों को मिला गोल्ड मेडल

Tricity Today | इंडिया पराक्रम कराटे चैंपियनशिप 2023 का आयोजन

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेड्रा स्पोर्ट अकेडमी में ऑल इंडिया पराक्रम कप कराटे चैंपियनशिप 2023 का आयोजन अविनाश कराटे अकेडमी ऐस सिटी ने किया। कराटे प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले कोच अविनाश 6th Dan ब्लैक बेल्ट और वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के कोच है।

100 से अधिक बच्चों ने लिया हिस्सा
इस प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर के अलावा हरियाणा, दिल्ली, कर्नाटक और केरल के कराटे प्रतिभागियों ने शिरकत की है। इस खेल में 100 से अधिक बच्चों ने अपने बेहतरीन कौशल का परिचय दिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा, विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव और सीएचसी बिररख डॉक्टर एसपी मिश्रा ने किया।

इन लोगों को मिला स्वर्णपदक
कार्यक्रम के मंच का संचालन नवनीत चौहान ने किया। इस मौके पर जिले में वेदांत गुप्ता, सर्वाग राय, वेदिका राय, माही नामा, राशी नामा, अवनी रायवारी, अविनाश राय, सौरभ गुप्ता, ओम चौधरी, मनीष ओझा, पवन गुप्ता और सागर सहित काफी लोग मौजूद रहे। पराक्रम दिखाने वाले लोगों को स्वर्णपदक से सम्मानित किया गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.