ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निकली कलश यात्रा, आज से इस सोसाइटी में शुरू हो रही भव्य भागवत कथा

कुछ पल भगवान के नाम : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निकली कलश यात्रा, आज से इस सोसाइटी में शुरू हो रही भव्य भागवत कथा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निकली कलश यात्रा, आज से इस सोसाइटी में शुरू हो रही भव्य भागवत कथा

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निकली कलश यात्रा

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एसकेए ग्रीनआर्क हाउसिंग सोसाइटी में आज से 9 दिसंबर तक भव्य भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोसाइटी की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। इस कार्यक्रम का आयोजन काफी बड़े स्तर पर किया जा रहा है। केवल एसकेए ग्रीनआर्क ही नहीं बल्कि आसपास में स्थित कई हाउसिंग सोसाइटी के निवासी इस भागवत कथा में हिस्सा लेने और भगवान की आराधना सुनने आएंगे।

आचार्य श्रीदेवमूर्ति महाराज करेंगे व्याख्यान
इस भव्य और विशाल श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का आयोजन 3 दिसम्बर से 9 दिसंबर तक किया जाएगा। राष्ट्रीय सन्त आचार्य श्रीदेवमूर्ति महाराज भक्तों के समक्ष भागवत कथा का व्याख्यान करेंगें। इस कार्यक्रम में दूर से आने वाले लोगों की व्यवस्था का भी प्रबंध किया गया हुआ। आचार्य श्रीदेवमूर्ति पहले भी काफी विशाल भव्य कथा का आयोजन कर चुके है।

धर्म और संस्कृति के प्रति जुड़ाव होगा
सोसाइटी के एओए अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि कथा की शुरुआत 3 दिसंबर को दिव्य मंगल कलश यात्रा के शुरू हुई। आगामी 10 दिसंबर को हवन और पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। उसके साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में पूरी सोसाइटी के लोगों का विशेष योगदान रहा है। इस प्रकार के आयोजनों से आम लोगों का अपने सनातन धर्म और संस्कृति के प्रति जुड़ाव होता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.