Tricity Today | फरीदाबाद से ग्रीन कॉरिडोर में आई किडनी
Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित यथार्थ अस्पताल में बुधवार को एक मरीज की जान बचाने के लिए पुलिस ने तत्परता का अनोखा उदाहरण पेश किया। फरीदाबाद के अमृता अस्पताल से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के यथार्थ अस्पताल तक 34 किलोमीटर की दूरी को महज 24 मिनट में तय कर किडनी पहुंचाई गई। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस कार्य के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया। जिससे किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा।
पुलिस ने कैसे बनाई प्लानिंग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के यथार्थ अस्पताल में एक मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत थी, लेकिन डोनर फरीदाबाद के अमृता अस्पताल में था। दूरी और समय की चुनौती को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट से सहायता की अपील की। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल यातायात पुलिस को ग्रीन कॉरिडोर तैयार करने का निर्देश दिया।
24 मिनट में पहुंची किडनी
डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि पुलिस ने योजना के तहत पूरे मार्ग पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की। रूट को पूरी तरह से साफ और बाधामुक्त रखते हुए मेडिकल स्टाफ की देखरेख में किडनी फरीदाबाद से यथार्थ अस्पताल पहुंचाई गई। इस मिशन में अत्याधुनिक योजना और कुशलता के चलते 34 किलोमीटर की दूरी को केवल 24 मिनट में पूरा किया गया। किडनी के अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने बिना देर किए ट्रांसप्लांट प्रक्रिया शुरू की। ऑपरेशन सफल रहा और मरीज की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।