Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित यथार्थ अस्पताल के सामने फुट ओवर ब्रिज बनाया गया है, जिसमें लिफ्ट चालू हो गई है। इस फुट ओवर ब्रिज में लिफ्ट चालू होने की वजह से दिव्यांगों और बुजुर्गों को राहत मिलेगी। काफी समय से इसकी मांग की जा रही थी। ट्राईसिटी टुडे ने भी इस मुद्दे को उठाया था।
इन लोगों को मिलेगी सबसे ज्यादा राहत
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में काफी स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज बने हुए हैं। इसके अलावा नोएडा में भी काफी संख्या में फुट ओवर ब्रिज हैं, लेकिन हर स्थान पर फुट ओवर ब्रिज में लिफ्ट नहीं लगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में यथार्थ अस्पताल के सामने वाले फुट ओवर ब्रिज में लिफ्ट लग गई और चालू भी हो गई है। इससे रोजाना सैकड़ों लोगों को राहत मिलेगी। खास तौर पर दिव्यांगों, बुजुर्गों और महिलाओं को ज्यादा फायदा होगा। ऐसे लोगों को सीढ़ियों पर चढ़ने में दिक्कतें होती हैं।
ट्राईसिटी टुडे ने उठाया था मुद्दा
ग्रेटर नोएडा ईस्ट और वेस्ट में काफी स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज बन रहे हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया है और चालू हो चुका है। जिसमें से एक यथार्थ अस्पताल और दूसरा एक मूर्ति गोल चक्कर है। काफी समय से इन फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग को किया जा रहा था। आपको बता दें कि इसके लिए ट्राईसिटी टुडे ने भी मुद्दा उठाया था। इसके लिए काफी खबरें प्रकाशित की थी।