Tricity Today | मुख्य आरोपी नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार
Greater Noida West : पुलिस ने एक कैब चालक से मारपीट कर पैसे लूटने वाले मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला हाइलाइट होने की वजह से आरोपी देश छोड़ने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही सर्विलांस और खुफिया जानकारी के माध्यम से पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। नोएडा पुलिस ने आरोपी को गोरखपुर नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया।
इन लोगों ने 7,000 रुपये लूट लिए थे
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी ने कैब चालक से बीते दिनों बिसरख थाना क्षेत्र में लूटपाट की थी। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 7,000 रुपये लूट लिए थे। इस मामले में आशीष अवस्थी, अमित मिश्रा, अभिनव, प्रिंस और जेरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने अमित मिश्रा, प्रिंस और जेरी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
नेपाल की करेंसी बरामद
शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि अब खुफिया सूचना के आधार पर आशीष अवस्थी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नेपाल बॉर्डर के माध्यम से देश छोड़ने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसको दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी और कुछ नेपाल की करेंसी बरामद हुई है। यह आरोपी घटना के बाद से ही अपनी लोकेशन बार-बार बदल रहा था।
इसी मामले में डीसीपी और SHO पर गिरी थी गाज
आपको बता दें कि यही वही मामला है, जिसमें सेंट्रल नोएडा डीसीपी सुनीति को पद से हटा दिया था। इसके अलावा बिसरख थाना प्रभारी अरविंद सिंह, चौकी इंचार्ज गौर सिटी-1 रमेश चंद्र (सब-इंस्पेक्टर) और मोहित (सब-इंस्पेक्टर) को सस्पेंड कर दिया था। इस मामले में कैब चालक से पैसे लूटने वाले एक ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर अमित मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था। इस एक्शन गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लिया था।