बेसमेंट में जमा पानी से बेपरवाह मेफेयर बिल्डर, निवासियों ने प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग की

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : बेसमेंट में जमा पानी से बेपरवाह मेफेयर बिल्डर, निवासियों ने प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग की

बेसमेंट में जमा पानी से बेपरवाह मेफेयर बिल्डर, निवासियों ने प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग की

Tricity Today | बेसमेंट में जमा पानी से बेपरवाह मेफेयर बिल्डर

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन 4 में स्थित मेफेयर रेसिडेंसी (Mayfair Residency) के निवासियों ने आज लगातार 19वें हफ्ते प्रदर्शन कर विरोध जताया। साथ ही उन्होंने बिल्डर के अकाउंट्स मैनेजर और सीआरएम के गिरफ्तारी की मांग की। आज सुबह भारी संख्या में निवासी सोसायटी गेट पर जमा हुए। उन्होंने बिल्डर और प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। खरीदारों का कहना है कि बिल्डर अब सभी टावर को गिरा कर हजारों लोगों की जान लेना चाहता है। 

सोसाइटी के निवासियों ने कहा, मेफेयर रेसीडेंसी के सभी टावर के बेसमेंट में पानी जमा है। इससे इमारतों को नुकसान हो रहा है। नींव कमजोर हो रही है। बार-बार कहने के बावजूद बिल्डर इस जलभराव की निकासी का कोई प्रबंध नहीं कर रहा। साथ ही पानी जमा होने से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। गौतमबुद्ध नगर में वैसे ही डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में बिल्डर की लापरवाही सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। 

गिरफ्तारी की मांग की
साथ ही प्रदर्शनकारियों ने बिल्डर के अकाउंट मैनेजर और सीआरएम के गिरफ्तारी की मांग की। शनिवार को सोसाइटी के निवासियों के एक ग्रुप ने  एसीपी सेंट्रल योगेंद्र सिंह से मुलाकात कर अपनी समस्याएं गिनायीं और उन्हें शिकायत पत्र दिया था। निवासियों ने एसीपी से अपनी शिकायत पर कार्रवाई की मांग करते हुए बिल्डर के इन दोनों पदाधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।

टीम ने किया ऑडिट
निवासियों के लंबे संघर्ष और इंतजार के बाद बीते दिनों मेफेयर रेसिडेंसी (Mayfair Residency) में फायर सर्विस मुख्यालय की टीम ने फायर ऑडिट किया। गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ भी टीम के साथ थे। इस दौरान सोसाइटी में तमाम विसंगतियां मिलीं। आग से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। निवासी लंबे वक्त से बिल्डर के खिलाफ डीजी फायर सर्विस को शिकायत कर रहे थे। टीम ने बिल्डर को नोटिस देते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए 1 महीने का वक्त दिया है। कहा गया है कि अगर पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डेवलपर कर रहा परेशान
निवासियों का कहना है कि प्रशासन मामले में सुस्त है, जबकि सुपरसिटी डेवलपर्स बिना सुविधाओं के फ्लैट बेच कर खुश है। मेफेयर रेसिडेंसी में करीब 71 परिवारों को पजेशन मिला है और इन सभी फ्लैट्स में अभी भी अस्थाई कनेक्शन है। आए दिन एनपीसीएल बकाए को लेकर सोसाइटी की आपूर्ति भी रोक देता है। सोसाइटी के निवासी प्रतीत ने बताया कि एग्रीमेंट टू सबलीज कराने के बाद भी बिल्डर निवासियों को सुरक्षा नहीं देना चाहता और अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रहा है। सोसाइटी में पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। लोग परेशान हैं और बिल्डर मेंटेनेंस शुल्क के नाम पर हमारा उत्पीड़न कर रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.