Greater Noida West News : गौतमबुद्ध नगर जिले में अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी खेलों में अपना दम दिखाएंगे। जिसके लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इटेड़ा के जूनियर हाई स्कूल में मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाया जा रहा है। इस स्टेडियम का लगभग कार्य पूरा हो चुका है। अगस्त में इसे शुरू कर दिया जाएगा। स्टेडियम में बच्चों के प्रशिक्षण के लिए 10 प्रशिक्षकों की तैनाती ली गई है। स्टेडियम में विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। साथी स्टेडियम को कई सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है। जिससे यहां खिलाड़ियों प्रशिक्षण के दौरान कोई परेशानी ना हो।
2 एकड़ जमीन पर बनाया गया स्टेडियम
गौतमबुद्ध नगर जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि सरकारी स्कूल के बच्चों को खेल में बढ़ावा देने के लिए यह स्टेडियम तैयार किया जा रहा है। जिससे वे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपना दम दिखा सकेंगे। इसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद यहां पर बच्चे प्रशिक्षण कर ले सकेंगे। यह स्टेडियम इटेड़ा गांव में सीएमआर के माध्यम से एचसीएल कंपनी द्वारा तैयार किया जा रहा है। स्टेडियम 2 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। जिसका काम अंतिम दौर पर है। स्टेडियम में विभिन्न प्रकार के खेलों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यहां पर क्रिकेट पिच के साथ-साथ बास्केटबॉल और अन्य कोर्ट बनाए गए हैं। फिलहाल कोर्ट पर घास लगाने और लाइट लगाने का कार्य किया है।