Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बदमाशों ने एक कार सवार पत्रकार की कार में टक्कर मार दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और उनका मोबाइल लूटने का प्रयास किया। वह किसी तरह वहां से बचके निकल गए। उन्होंने घटना की शिकायत थाना बिसरख पुलिस से की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानिए पूरा मामला
गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी में रहने वाले राहुल कुमार पेशे से पत्रकार हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि वह 9 जनवरी को दिल्ली में चल रहे चुनाव की कवरेज कर रात 9:30 बजे अपने घर क्रॉसिंग रिपब्लिक लौट रहे थे। पीड़ित के मुताबिक इसी बीच शाहबेरी के पास कार सवार चार-पांच लोगों ने उनकी कार में टक्कर मार दी। ये लोग नशे में थे। पीड़ित ने विरोध किया तो इन लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने जब उनका वीडियो बनाना शुरू किया तो उन्होंने उसका फोन छीनने का प्रयास किया।
घटना से डरा पत्रकार
पीड़ित ने कहा कि मैं पुलिस में शिकायत करूंगा तो आरोपियों ने धमकी दी कि जो करना है कर लो। वे उससे अपनी गाड़ी से डंडे निकालने को कहने लगे। पीड़ित के मुताबिक, इस बीच उन्होंने एक बाइक सवार को भी टक्कर मार दी। पीड़ित पत्रकार का कहना है कि इस घटना के बाद से वह काफी डरा हुआ है।
कार नंबर के आधार पर तलाश शुरू
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पत्रकार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कार नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार जब्त की जाएगी।