सिटी बस सेवा से जुड़ेंगे दोनों शहर, इन 5 रूट पर दौड़ेंगी बसें

ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट को न्यू ईयर गिफ्ट : सिटी बस सेवा से जुड़ेंगे दोनों शहर, इन 5 रूट पर दौड़ेंगी बसें

सिटी बस सेवा से जुड़ेंगे दोनों शहर, इन 5 रूट पर दौड़ेंगी बसें

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (Greater Noida Authority) शहर के लोगों को नए साल पर एक खास तोहफा देने जा रहा है। लंबे अरसे बाद एक बार फिर शहर में सिटी बस सर्विस शुरू होने वाली है। इस मर्तबा खास बात यह है कि ग्रेटर नोएडा ईस्ट और वेस्ट को यह बस सर्विस जोड़ेगी। प्राधिकरण ने यूपी रोडवेज के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर सिटी बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। इसका खाका तैयार कर लिया है। कुल पांच रूट तैयार किए गए हैं। जिन पर 10 बसों का संचालन किया जाएगा। इन रूट से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथ शहर के सभी सेक्टर, आसपास के गांव, औद्योगिक सेक्टर, नॉलेज पार्क, सूरजपुर कस्बे को जोड़ा गया है। किराया भी जल्दी तय हो जाएगा। रोडवेज (UP Roadways) नए साल से सिटी बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

इन 5 रूटों पर 20-20 स्टॉपेज बनाए जाएंगे
अभी ग्रेटर नोएडा और वेस्ट में सार्वजनिक यातायात की सुविधा नहीं है। इसी मसले पर पिछले सप्ताह प्राधिकरण ने यूपी रोडवेज के साथ बैठक करके सिटी बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया था। बैठक के बाद प्राधिकरण ने रोडवेज के साथ मिलकर सिटी बस सेवा के पांच रूट तैयार किए हैं। इन रूट से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टर, गांव, कस्बा, औद्योगिक सेक्टर, स्कूल-कॉलेज, मुख्य बाजार को जोड़ा गया है। प्रत्येक रूट में 20-20 स्टॉपेज बनाए गए है। ज्यादातर रूट को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और कलेक्ट्रेट से जोड़ा गया है। ताकि लोग सरकारी कार्यालयों तक आसानी से पहुंच सकें।

प्रत्येक रूट पर केवल दो-दो बसों का संचालन होगा
यूपी रोडवेज के अफसरों ने बताया कि प्रत्येक रूट पर दो बस चलेंगी। कुल दस बसों से सिटी बस सेवा शुरू होगी। सुबह से शाम तक सभी बसें फेरे लगाती रहेंगी। जल्द ही सभी रूट का किराया और समय सारणी तय हो जाएगी। जनवरी से इन रूट पर बस सेवा शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा शहर में करीब 10 साल पहले सिटी बस सेवा बंद कर दी गई थी। साल 2010-11 तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सिटी बसों का संचालन सुबह 5:00 बजे से रात 12:00 बजे तक किया जाता था। यह सेवा भारी घाटे में चली गई थी, जिसकी वजह से प्राधिकरण उन्हें इस से हाथ खींच लिए थे।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन-4 में बनेगा अस्थायी बस स्टॉप
ग्रेनो वेस्ट का अस्थायी बस स्टॉफ टेकजोन-4 में बनेगा। प्राधिकरण ने यहां पर 130 मीटर रोड से लगी कॉम‌र्शियल जमीन को चिन्हित किया है। करीब 10,000 वर्ग मीटर जमीन चिन्हित करके यूपी रोडवेज को पत्र भेज दिया है। यूपी रोडवेज के अफसरों का कहना है कि अस्थायी बस स्टॉप से दिल्ली, गाजियाबाद और बुलंदशहर के लिए बस चलेंगी। इन रूट का सर्वे कराया जा रहा है। बस स्टॉप पर टॉयलेट, पानी, कुर्सी, टीनशेड जैसी मूलभूत सुविधाओं की जरुरत होगी। इस संबंध में ग्रेनो प्राधिकरण को पत्र भेजा जाएगा। वहां पर मूलभूत सुविधा विकसित होने के बाद ग्रेनो वेस्ट में बस स्टॉप शुरू कर दिया जाएगा। वहां पर पांच बसों को तैनात किया जाएगा।

इन 5 रूट पर होगा बसों का संचालन
रूट नम्बर-1 (ननुआ का राजपुर से कासना बस डिपो) : ननुआ का राजपुर, दनकौर रोड, कनारसी पुल, बागपुर, घंघोला चौकी, सिरसा, कासना, बस डिपो, ओमीक्रान गोल चक्कर (130 मीटर रोड), ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर ईटा वन गोल चक्कर, सेक्टर जीटा वन (एटीएस गोल चक्कर), गुलिस्तानपुर, तिलपता चौक, सूरजपुर घंटा चौक, सूरजपुर कलेक्ट्रेट, एलजी चौक, जगत फार्म, परी चौक, कासना डिपो।

रूट नम्बर-2 (ननुआ का राजपुर से कासना बस डिपो) : ननुआ का राजपुर, बिलासपुर, गिरधरपुर, सिरसा, बैनेट विश्वविद्यालय, डाबरा, सिग्मा-4 गोल चक्कर (130 मीटर रोड), ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय, तिलपता चौक, एक मूर्ति गोल चक्कर ग्रेनो वेस्ट, किसान चौक, हनुमान मंदिर, बिसरख, तुस्याना, पुलिस लाइन, सूरजपुर चौक, कलेक्ट्रेट, एलजी चौक, पी-3 गोल चक्कर, कासना डिपो

रूट नम्बर-3 (कासना बस डिपो से कासना बस डिपो) : कासना बस डिपो, सेक्टर सिग्मा दो व चार गोल चक्कर, सेक्टर 36, 37 गोल चक्कर, एच्छर, ओमीक्रान तीन गोल चक्कर, ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय, डेल्टा वन मेट्रो स्टेशन, बीटा दो ओमैक्स मॉल, गामा दो यूपी रेरा कार्यालय, जगत फार्म, एपीजे कॉलेज, जीएल बजाज, शारदा विश्वविद्यालय, जीएनआईओटी कॉलेज, गलगोटिया कॉलेज, यमुना प्राधिकरण, पी-3 गोल चक्कर, कासना डिपो।

रूट नम्बर-4 (घरबरा गांव से कासना बस डिपो) : घरबरा गांव, गौतमबुद्घ विश्वविद्यालय, जिम्स अस्पताल, कासना गांव, होंडा चौक, सेक्टर चाई-फाई वन गोल चक्कर, सेक्टर चाई-2, यथार्थ अस्पताल, गलगोटिया कॉलेज, जीएनआईओटी, शारदा विश्वविद्यालय, एलजी चौक, जगत फार्म, यूपी रेरा कार्यालय, रायनगोल चक्कर, ईटा वन गोल चक्कर, विप्रो गोल चक्कर, ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय, ओमीक्रान तीन, सेक्टर म्यू वन, मथुरापुर गोल चक्कर, जू-तीन, सिग्मा तीन, कासना बस ‌डिपो।

रूट नम्बर-5 (कुलेसरा से बस ‌डिपो) : हिंडन पुल कुलेसरा, हबीबपुर, कच्ची सड़क, यामाहा टी-प्वाइंट, सूरजपुर चौक, कलेक्ट्रेट, एलजी चौक, जगत फार्म, बीटा वन, रायन स्कूल, अल्फा वन कॉमर्शियल बेल्ट, सिटी पार्क, ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय, ओमीक्रान तीन, ओमीक्रान वन, जू-तीन, हायर कंपनी, अजायबपुर, रिठौरी, बैनेट विश्वविद्यालय, डाबरा, डाढ़ा, सिरसा गोल चक्कर, सिग्मा चार, सिग्मा तीन, नट की मढैया, कासना बस डिपो।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.