Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित हाउसिंग सोसाइटी में समस्याओं का पहाड़ है। सुपरटेक इको विलेज-2 में सुबह करीब 5:30 बजे से बिजली नहीं है। सोसाइटी के निवासियों ने इस मुद्दे को लेकर एनपीसीएल के अधिकारियों से बातचीत की। एनपीसीएल की तरफ से जवाब आया कि बिल्डर की तरफ से दिक्कत है। जब इस मामले में बिल्डर की टीम से बातचीत की गई तो बिल्डर की टीम ने बताया कि एनपीसीएल की तरफ से दिक्कत है। इससे साफ पता चलता है कि बिजली विभाग और बिल्डर किस तरीके से निवासियों को परेशान कर रहे हैं। सोसाइटी में 12 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक बिजली नहीं आई है। जिसकी वजह से निवासियों के भीतर बिल्डर के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया है। भारी संख्या में लोग सोसाइटी की मेंटेनेंस डिपार्टमेंट टीम से सवाल जवाब कर रहे हैं।
सुबह 5:30 बजे से बिजली नहीं
सुपरटेक इको विलेज-2 के निवासी राजकुमार ने बताया कि सोसाइटी में सुबह करीब 5:30 बजे से बिजली नहीं है। इसकी शिकायत एनपीसीएल को की गई तो एनपीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि बिल्डर की तरफ से दिक्कत हुई है। जिसके बाद निवासियों ने मेंटेनेंस डिपार्टमेंट इन से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से सब ठीक है। बिजली विभाग की तरफ से दिक्कत हुई है।
बिजली ठीक करते हुए 2 बार हुआ धमाका
राजकुमार ने बताया कि सोसाइटी में सुबह करीब 5:30 बजे से ही जनरेटर चल रहा है। जब लोग इससे परेशान हो गए तो एनपीसीएल के खिलाफ आक्रोश फूटा। उसके बाद एनपीसीएल के कर्मचारी करीब 5:00 बजे सोसाइटी पहुंचे और पीटी डिवाइस को ठीक किया। पीटी डिवाइस को ठीक करने के दौरान एकदम धमाका हुआ। उसके कुछ देर बाद ही फ्यूज में भी ब्लास्ट हो गया है।
मौके पर आमने-सामने की स्थिति
सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि अधिकतर सोसाइटी में बिजली की दिक्कत होती है। इस मुद्दे को लेकर काफी बार बिजली विभाग के अधिकारियों और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट टीम से बातचीत की गई, लेकिन किसी को कोई असर नहीं पड़ता है। इस समय भारी संख्या में लोग मेंटेनेंस डिपार्टमेंट दफ्तर के बाहर खड़े हैं। मौके पर आमने-सामने की स्थिति है। निवासियों का कहना है कि एनपीसीएल और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के इस ड्रामे से अब वह तंग आ चुके हैं।