Greater Noida West : सर्वोत्तम बिल्डर और अंसल बिल्डर की टाउनशिप के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। दोनों बिल्डर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में टाउनशिप बसा रहे हैं। सोमवार को किसानों ने दोनों बिल्डरों के खिलाफ बोड़ाकी गांव में पंचायत की। इस पंचायत में रामगढ़, बील, दतावली, बोड़ाकी, कैमराला, डेरीन, भौगपुर और पल्ला समेत दर्जनों गांवों के किसान शामिल हुए।
दिल्ली-एनसीआर के 36 किसान संगठन शामिल होंगे
किसानों ने कहा कि दोनों बिल्डर किसानों की मर्जी के बगैर अवैध रूप से टाउनशिप बसा रहे है। किसानों को नए जमीन अधिग्रहण कानून के लाभ नहीं दिया जा रहा। जय जवान जय किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुनील फौजी ने बताया कि इसके लिए संयुक्त किसान मोर्चा मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। इस मोर्चा में दिल्ली-एनसीआर के 36 किसान संगठन आंदोलन में शामिल होंगे। इसके लिए एक अक्टूबर को बील अकबरपुर में महापंचायत होगी।
दलालों के झांसे में आ रहे किसान
उन्होंने बताया कि उत्तम स्टील के नाम से लाइसेंस लेकर हाईटेक टाउनशिप बसाने के लिए किसानों से जबरन जमीन ली जा रही है। भोले-भाले किसानों को बहकाने के लिए कुछ दलाल बिल्डरों ने छोड़ दिए। सर्वाेत्तम बिल्डर और अंसल मेगापोलिस दोनों बिल्डर किसानों को बहकाकर महंगी जमीनों को औने-पौने दामों में दलालों के द्वारा खरीद रहे हैं।
गांव में बैठक कर विरोध दर्ज किया
सर्वाेत्तम बिल्डर के प्रोजेक्ट का किसानों ने जोरदार विरोध किया है। किसान अलग-अलग गांव में बैठक कर विरोध दर्ज कर रहे हैं। सोमवार को हुई इस पंचायत में सुरेश मास्टर, राजबीर, संजय नेताजी, शीशपाल, महीपाल, बलेश्वर, देवेंद्र सिंह, योगेश, महाराज सिंह, यशपाल सिंह, धर्मपाल, बलराज प्रधान, नेपाल, अशोक कुमार, रोबिन भाटी और कुलदीप भाटी समेत सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल हुए।