गौर सिटी में 15वीं मंजिल से गिरा प्लास्टर, निवासियों में दहशत

समस्याओं का शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट : गौर सिटी में 15वीं मंजिल से गिरा प्लास्टर, निवासियों में दहशत

गौर सिटी में 15वीं मंजिल से गिरा प्लास्टर, निवासियों में दहशत

Social Media | गौर सिटी में 15वीं मंजिल से गिरा प्लास्टर

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी के 5वें एवेन्यू में शुक्रवार को एक बड़ी घटना हुई। सोसाइटी में 15वीं मंजिल के टाई बीम का प्लास्टर अचानक छूटकर गिर गया, जिससे वहां से गुजर रही एक महिला बाल-बाल बच गई। इस घटना ने सोसाइटी में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं।

निर्माण गुणवत्ता पर सवाल 
निवासी अनुपम जैन ने बताया कि दोपहर के समय टावर पांच की 15वीं मंजिल से टाई बीम का प्लास्टर गिर गया। घटना के समय वहां से एक महिला गुजर रही थी, जो कि किसी तरह से चोटिल होने से बच गई। घटना के बाद से सोसाइटी में सुरक्षा और निर्माण गुणवत्ता को लेकर लोगों में असंतोष फैल गया है।

एक हफ्ते में दूसरी घटना
यह घटना एक हफ्ते के अंदर सोसाइटी में दूसरी बार प्लास्टर गिरने की घटना है। पहले भी सोसाइटी के कई हिस्सों में प्लास्टर छूटकर गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे सोसाइटी की मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं। बीम के कई हिस्सों से सरिया भी दिखाई देने लगे हैं, जिससे निवासियों को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है। लोगों का कहना है कि सोसाइटी के प्रबंधन द्वारा निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और रखरखाव के प्रति उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.