Tricity Today | गैलेक्सी वेगा सोसाइटी में 19वीं मंजिल से गिरा प्लास्टर
Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गैलेक्सी वेगा सोसाइटी में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सोसाइटी के सी टावर में 19वीं मंजिल से प्लास्टर का एक बड़ा टुकड़ा अचानक गिर गया। यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है, जब काफी लोग मॉर्निंग वॉक करने के लिए जा रहे थे। इस हादसे में एक दम्पति घायल हो हुआ। जिसके बाद निवासियों में रोष पैदा हो गया है।
कैसे हुआ हादसा
सी टावर के फ्लैट संख्या 1801 में रहने वाली महिला कंचन काबरा ने बताया कि वह सुबह अपने पति राकेश काबरा के साथ बालकनी में खड़ी थीं। अचानक 1901 फ्लैट से प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा उनके हाथों पर आ गिरा, जिससे दोनों के हाथों में चोटें आईं। इस घटना के बाद कंचन काबरा ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें बालकनी में प्लास्टर गिरने से मलबा बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है।
सोसाइटी निवासियों में आक्रोश
कंचन काबरा ने बताया कि अभी भी 1901 फ्लैट से प्लास्टर का एक बड़ा टुकड़ा लटका हुआ है, जो कभी भी गिर सकता है। इस घटना के बाद सोसाइटी के निवासियों को ग्रुप में चेतावनी दी गई है कि इस रास्ते का इस्तेमाल न करें या फिर सावधानीपूर्वक निकलें। सोसाइटी के निवासियों ने प्लास्टर गिरने की घटना पर चिंता जताई है और प्रबंधन से जल्द से जल्द इसकी मरम्मत कराने की मांग की है, जिससे भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो और सभी निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस घटना से सोसाइटी में रहने वालों में भय का माहौल है।