पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कहा- मंदिर की घंटी धीरे बजाओ, एओए को भेजा नोटिस

ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी खबर : पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कहा- मंदिर की घंटी धीरे बजाओ, एओए को भेजा नोटिस

पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कहा- मंदिर की घंटी धीरे बजाओ, एओए को भेजा नोटिस

Tricity Today | Greater Noida West

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। गौर बिल्डर की एक सोसाइटी में रहने वाले निवासी ने यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में शिकायत की थी। शिकायत में निवासी ने कहा था, "मेरे घर के पास मंदिर है, जहां पर एक घंटी लगी हुई है। सुबह के समय उस घंटी को निवासियों के द्वारा बजाया जाता है, जिसकी वजह से मुझे परेशानी होती है।" इस समस्या पर यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने एओए अध्यक्ष को नोटिस भेज दिया। जिसमें कहा गया है, "मंदिर की घंटी बजाते समय ध्यान रखा जाए। ज्यादा तेज मंदिर की घंटी ना बजाई जाए।" अब यह मामला तेजी के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोग इसे धार्मिक आस्था के खिलाफ मान रहे हैं।

नोटिस के बाद एओए अध्यक्ष ने निवासियों को भेजा मेल
यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नोटिस के बाद एओए अध्यक्ष ने सभी निवासियों को मेल किया है। जिसमें एओए अध्यक्ष ने सभी निवासियों से कहा है, "आपको सूचित किया जाता है कि हमें एक निवासी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (नोएडा कार्यालय) से एक नोटिस प्राप्त हुआ है। हमें मंदिर की घंटी से ध्वनि प्रदूषण की शिकायत मिली है जो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित अनुमेय सीमा (दिन में 55 डीबी और रात में 45 डीबी) से अधिक है। इसलिए सभी भक्तों से अनुरोध है कि वे घंटी को धीरे से बजाकर और बजने के समय को कम करके यूपीपीसीबी द्वारा निर्धारित मंदिर की घंटी के शोर स्तर को बनाए रखें। आपका सहयोग सराहनीय होगा।"

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.