ग्रेनो वेस्ट की सोसायटीज में धरने-प्रदर्शन, कहीं बिजली गुल तो कहीं महंगा मेंटिनेंस, खत्म नहीं हुआ घर का इंतजार

हाहाकार वाला रविवार : ग्रेनो वेस्ट की सोसायटीज में धरने-प्रदर्शन, कहीं बिजली गुल तो कहीं महंगा मेंटिनेंस, खत्म नहीं हुआ घर का इंतजार

ग्रेनो वेस्ट की सोसायटीज में धरने-प्रदर्शन, कहीं बिजली गुल तो कहीं महंगा मेंटिनेंस, खत्म नहीं हुआ घर का इंतजार

Tricity Today | प्रदर्शन

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार का दिन हंगामाखेज ही गुजरता है। यहां रहने वाले लाखों लोग किसी ना किसी परेशानी से गुजर रहे हैं। कई हाउसिंग सोसायटी तो ऐसी हैं, जिनमें घर हासिल करने के लिए लोगों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है, यह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जिन्हें घर मिल गए हैं, वह भी खुशियां कम और परेशानियां ज्यादा महसूस कर रहे हैं। किसी हाउसिंग सोसाइटी में बिजली गुल है तो कहीं बिल्डर मनमानी कर रहा है। महंगा मेंटेनेंस चार्ज वसूल रहा है। परेशान लोगों के पास गांधीजी के हथियार विरोध, धरना और प्रदर्शन ही इकलौता सहारा हैं।

अजनारा ली गार्डन के निवासी और बिल्डर आमने-सामने, फूंका पुतला
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली-गार्डन हाउसिंग सोसायटी के निवासियों ने रविवार की शाम बिल्डर के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। शाम 7:00 बजे बिल्डर का पुतला फूंका। सोसाइटी में पिछले करीब 15 दिनों से निवासी अनिश्चितकालीन धरने प्रदर्शन पर हैं। इन लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाएंगी, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। इसी के चलते रविवार को सैकड़ों निवासियों ने अजनारा बिल्डर का पुतला फूंका है। अजनारा ली-गार्डन हाउसिंग सोसायटी के निवासी मुकेश गुप्ता ने बताया कि बिल्डर ने सारा पैसा लेने के बावजूद उनको हक नहीं दिया है। उन्होंने लाखों रुपए देने के बाद अपना घर खरीदा और वह किराए का घर बना हुआ है। सोसाइटी में ऐसे सैकड़ों निवासी हैं, जो अपने घरों में किराएदार बनकर रह रहे हैं। हमने और हमारे माता-पिता ने जीवनभर की कमाई घर खरीदने के लिए बिल्डर को दे दी। बिल्डर ने हमारे साथ धोखा किया। इसी के चलते सोसायटी के सैकड़ों निवासी बिल्डर के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। सोसायटी में सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
गौर सिटी फिफ्थ एवेन्यू में बिजली काटी गई, जमकर हुआ हंगामा
रविवार को दूसरी घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड़ सिटी-1 सोसाइटी के फिफ्थ एवेन्यू में हुई है। यहां अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) और निवासियों के बीच विवाद हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक निवासियों ने एओए पर बिजली काटने का आरोप लगाया। लोगों ने जमकर हंगामा किया और अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के खिलाफ नारेबाजी की। एसोसिएशन के दफ्तर में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पहले निवासियों की ओर से फिर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की ओर से बिसरख कोतवाली पुलिस को फोन करके सूचना दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक हाउसिंग सोसाइटी में करीब 5 घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही है। गर्मी के चलते लोगों का बुरा हाल हो गया। पुलिस सोसाइटी में पहुंची और दोनों पक्षों को बैठाकर मामले का समाधान करवाया है। निवासियों और एओए के पदाधिकारियों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं।
अर्थ टाउन प्रोजेक्ट के फ्लैट खरीदारों ने किया जोरदार प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अर्थ टाउन प्रोजेक्ट के खरीदारों ने पजेशन की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और बिल्डर प्रबधंन के खिलाफ प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन में पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। इन लोगों की भीड़ में अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के प्रमोटर और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। फ्लैट खरीदारों ने बताया कि करीब आठ साल पहले 2014 में अर्थ टाउन हाउसिंग सोसायटी में फ्लैट बुकिंग की थी। ज्यादातर लोगों ने फ्लैट की पूरी कीमत चुका दी है। इसके बावजूद लोग किराए के घरों में रह रहे हैं और बैंक से लिए लोन की किस्त अदा कर रहे हैं। जिसके चलते माली हालत खराब हो चुकी है। फ्लैट खरीदारों ने कहा, "हम लोग अपने निजी खर्चे कम करके और बच्चों पर होने वाले खर्च रोककर बैंकों की किस्तें चुका रहे हैं। दूसरी तरफ बिल्डर परियोजना का काम पूरा नहीं कर रहा है। काम अधूरा पड़ा है। जिससे हमें हमारे घरों पर कब्जा नहीं मिल पा रहा है। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से तमाम बार शिकायत कर चुके हैं। बहुत सारे लोगों ने उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) का दरवाजा भी खटखटाया है। वहां से फ्लैट खरीदारों के पक्ष में कई आदेश आए हैं, लेकिन बिल्डर आदेशों का भी अनुपालन नहीं कर रहा है। 
फ्यूजन होम्स में मेंटेनेंस चार्ज का विरोध, सुविधाएं नहीं देने का आरोप
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम्स हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने भी रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। निवासियों ने हाउसिंग सोसायटी के बिल्डर के खिलाफ यह प्रदर्शन किया है। आरोप है कि बिल्डर हर साल मेंटेनेंस चार्ज बढ़ा रहा है। मेंटेनेंस चार्ज के सापेक्ष सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। सोसायटी के निवासी परेशान हैं। जबरन वसूली की जा रही है। मेंटिनेंस चार्ज में बढ़ोतरी के विरोध में निवासियों ने प्रदर्शन किया है। निवासियों ने कहा, "कोरोनावायरस के कारण फैली महामारी के दौरान भी बिल्डर ने मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाया था। निवासियों से जबरन वसूली की गई। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने कोई सुनवाई नहीं की। अब एक बार फिर मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाया जा रहा है। दूसरी तरफ सुविधाएं लगातार घट रही हैं। सोसाइटी का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहद कमजोर है। बिल्डर किसी की कोई बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। पूरी तरह मनमानी पर उतारू है।" निवासियों ने कहा कि सोमवार को अथॉरिटी के अफसरों से मुलाकात करके परेशानी के बारे में जानकारी देंगे। अगर प्राधिकरण और प्रशासन स्तर पर सुनवाई नहीं हुई तो अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.