रेलवे अधिकारी से साइबर अपराधियों ने ठगे 30 लाख रुपये, लालच के चक्कर में लगा झटका

ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी खबर : रेलवे अधिकारी से साइबर अपराधियों ने ठगे 30 लाख रुपये, लालच के चक्कर में लगा झटका

रेलवे अधिकारी से साइबर अपराधियों ने ठगे 30 लाख रुपये, लालच के चक्कर में लगा झटका

AI Generated | AI Generated

Greater Noida West : साइबर अपराधियों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले एक रेलवे अधिकारी को झांसे में लेकर उनसे करीब 30 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित का आरोप है कि साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर उनसे ठगी की है। साइबर ठगों के शिकार पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पहले जीता विश्वास, फिर दिया झटका 
ग्रेनो वेस्ट की एक सोसायटी में रहने वाले रेलवे अधिकारी ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि करीब एक महीने पहले उनके मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। मैसेज में शेयर बाजार में निवेश से जुड़ी जानकारी थी। उन्होंने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो जालसाजों ने उन्हें शेयर बाजार के विशेषज्ञों से प्रशिक्षण लेकर मोटा मुनाफा कमाने का लाभ बताया। उनका नंबर एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। ऑनलाइन क्लास देकर प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया। रोजाना 10 से 20 फीसदी मुनाफा कमाने लगे। ग्रुप में स्क्रीन शॉट के जरिए लोगों के रिव्यू भी शेयर किए गए। रोजाना 10-20 फीसदी मुनाफा होने का विश्वास होने लगा। कंपनी के एप पर अकाउंट भी खुलवा दिया। ट्रेनिंग देने के बाद छोटे-छोटे निवेश कराने लगे। शुरुआत में जब उन्होंने एप से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर किए तो पूरी रकम उनके बैंक खाते में आ गई। इससे उन्हें कंपनी पर भरोसा हो गया। 

20 बार में ठगे 30 लाख रुपये 
रेलवे अधिकारी कभी एक लाख तो कभी पांच लाख रुपये तक निवेश करने लगे। इस तरह उन्होंने 30 लाख रुपये निवेश कर दिए। जरूरत पड़ने पर नहीं निकाले पैसे जब उन्हें पैसों की जरूरत पड़ी तो उन्होंने कुछ पैसे निकालने चाहे लेकिन निकासी के लिए टैक्स के तौर पर अतिरिक्त पैसे मांगे गए। जब रेलवे अधिकारी को ठगी का अहसास हुआ तो जालसाजों ने उनसे संपर्क करना बंद कर दिया। उन्होंने तुरंत साइबर हेल्प डेस्क नंबर पर शिकायत की और सोमवार को वह साइबर क्राइम थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने जालसाजों द्वारा बताए गए बैंक खातों में पैसे भेजे। जालसाजों द्वारा बताए गए खातों में उन्होंने 20 बार में 30 लाख रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी। 

पुलिस कर रही जांच 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने बैंक खातों के अलावा जालसाजों के बैंक खातों, एप, एप पर खोले गए खातों आदि से जुड़ी जानकारी साझा की। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.