कैंसर पीड़ित मां को गोद में लेकर 14वीं मंजिल पर चढ़ा बेटा, निवासियों का जोरदार हंगामा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फिर लिफ्ट खराब : कैंसर पीड़ित मां को गोद में लेकर 14वीं मंजिल पर चढ़ा बेटा, निवासियों का जोरदार हंगामा

कैंसर पीड़ित मां को गोद में लेकर 14वीं मंजिल पर चढ़ा बेटा, निवासियों का जोरदार हंगामा

Tricity Today | Greater Noida West

Greater Noida West : लिफ्ट एक्ट लागू होने के बाद भी नोएडा-एनसीआर लिफ्ट खराब होना लगभग हर दिन का रूटीन बन चुका है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट खराब होने या अटकने के मामले सबसे ज्यादा हैं। इससे हर दिन हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नया मामला गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी का है। देर रात लिफ्ट चलना बंद हो गई, तो हंगामा मच गया। एक शख्स अपनी बीमार मां को अस्पताल से लेकर घर पहुंचा तो पाया कि लिफ्ट बंद है। उन्होंने थोड़ा इंतजार किया, शिकायत की लेकिन लिफ्ट चल नहीं सकी। ऐसे में बेटे को मजबूरन 14 फ्लोर तक कैंसर से पीड़ित मां को गोद में लेकर सीढ़ियां चढ़नी पड़ी।

शाम सात बजे से दोनों लिफ्ट बंद
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी के टावर ए की दोनों लिफ्ट खराब हो गई। इस पर लोग हंगामा कर रहे थे। सामान्य लोग तो किसी तरह बहुमंजिला इमारत में हांफकर चढ़ पा रहे थे, लेकिन बीमार मां को गोद में लेकर 14 मंजिल तक चढ़ना किसी जंग लड़ने से कम नहीं था। ऐसे व्यक्ति को खुद भी बड़ी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती थी। इसके बाद निवासियों ने देर रात तक सोसाइटी में हंगामा किया। पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह मामला शांत कराने की कोशिश की। लोगों ने बिल्डर पर कार्रवाई के लिए कोतवाली बिसरख में  शिकायत दी। लोगों ने बताया कि शाम सात बजे से मेंटेनेंस टीम ने दूसरी लिफ्ट भी बंद कर दी थी। 

शिकायत पर पानी बंद करने की धमकी
सोसायटी निवासी श्रेय शंकर की 60 वर्षीय मां कैंसर से पीड़ित हैं। बृहस्पतिवार की शाम को अपनी मां को दिखाने के लिए गए थे और वहां से रात करीब 11 बजे लौटे। उन्होंने लिफ्ट खराब होने पर मेंटेनेंस टीम से बात की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। आखिर में उनके पास बीमार मां को गोद में लेकर चढ़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। बाद में डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया गया। सोसाइटी के बाकी लोग भी आ गए और देर रात सोसाइटी परिसर में हंगामा होता रहा। शिकायत करने पर मेंटेनेंस अधिकारियों ने जेनरेटर से आपूर्ति नहीं देने और पानी बंद करने की भी धमकी दी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.